UP Assembly Election 2022: देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को रायबरेली के ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से कहा कि देश के लिए, नए भारत के लिए वोट करें.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हम मंदिरों का निर्माण इसलिए करते हैं, क्योंकि हम भारत की विरासत को बचाना चाहते हैं. हम ‘राष्ट्रवादी’ और ‘समाजवादी’ भी हैं. फ्रांस से औपचारिक रूप से प्राप्त करते हुए मैंने राफेल लड़ाकू जेट पर ‘ओम’ लिखा था. हम तुष्टीकरण की राजनीति नहीं करते.
Also Read: UP Chunav 2022: सपा की सरकार ने प्यासे को पानी देने में देरी कर किया सबसे बड़ा पाप- राजनाथ सिंह
ऊंचाहार में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर हम सत्ता में आए तो अगले 5 साल तक किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देंगे. हम गरीब लोगों को भी मुफ्त बिजली देंगे. हम अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाएंगे.
Also Read: UP Chunav 2022 Live News: राजनाथ सिंह की अपील- भारत और न्यू इंडिया बनाने के लिए करें मतदान
राजनाथ सिंह ने कहा कि लोग कहते हैं, भाजपा वाले राम मंदिर की सिर्फ बात करतें रहते हैं, बनाते नहीं है, आज इसका प्रमाण देने की जरूरत नहीं है. आज अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बन रहा है. दुनिया में शायद वैसा पूजा स्थल देखने को नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि संसद में बीजेपी को बहुमत मिलते ही हमने धारा 370 को हटाने का काम किया. अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में हमें बहुमत नहीं मिला था, नहीं तो हम उसी समय यह काम कर देते.
राजनाथ सिंह ने कहा कि यूपी में माफिया अपराधी जेल की हवा खा रहे हैं. समाजवादी पार्टी का नाम ही केवल समाजवादी है, वैसा काम नहीं है. अकेले भारतीय जनता पार्टी ही समाजवादी है. उन्होंने कहा कि स्वस्थ लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं में अगर संस्थाओं की इज़्ज़त नहीं होगी तो लोकतंत्र की सेहत ठीक नहीं रहेगी। प्रधानमंत्री का पद एक संस्था होता है, उसका सम्मान किया जाना चाहिए.
Posted By: Achyut Kumar