Jharkhand news: कोडरमा घाटी के नौवा माइल के समीप एक सवारी पस पलट गयी. हादसे में जहां एक महिला की मौत हो गई, वहीं 6 अन्य लोग घायल हो गए. मृतक महिला की पहचान मानपुर गया निवासी 59 वर्षीय सुगनी देवी पति शिवबालक पासवान के रूप में हुई है, जबकि घायलों में 40 वर्षीय प्रमिला देवी पति राजबल्लभ पासवान, 60 वर्षीय चांदो पासवान, 35 वर्षीय नीलम देवी, 35 वर्षीय मुकेश पासवान, 40 वर्षीय मालती देवी पति शैलेंद्र पासवान, 23 वर्षीय अम्बेडकर पासवान पिता केसों पासवान सभी मानपुर गया निवासी के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार, सभी लोग शनिवार को बस नंबर (BR 21D 4708) में सवार होकर पूजा-अर्चना के लिए रजरप्पा मंदिर गये थे. पूजा-अर्चना के बाद पूरा परिवार देर रात वापस गया लौट रहा था. इसी दौरान नौवा माइल के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गयी. हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया. साथ ही घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
Also Read: दवा के अवैध कारोबार पर कोडरमा प्रशासन की सख्ती, चंदवारा में मेडिकल दुकान और क्लीनिक को किया सील
इधर, थाना क्षेत्र के इंदरवा में शीशा लदा सवारी पिकअप वैन (JH 02AQ 2974) पलट गया. हालांकि, हादसे में वाहन चालक बाल-बाल बच गया. जानकारी के मुताबिक, उक्त शीशा लदा वाहन कोडरमा से डोमचांच की ओर जा रहा था. घटनास्थल के समीप एक ट्रक से चकमा खाकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया.
Posted By: Samir Ranjan.