Jharkhand News: जमशेदपुर के बागबेड़ा थानांतर्गत सिद्धू-कान्हू मैदान के पास 11 फरवरी की रात करीब 10.45 बजे जमीन विवाद को लेकर हुई झड़प और उसके बाद दोनों ओर से हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने अखिलेश सिंह गिरोह के कन्हैया सिंह समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में थाना में दोनों ओर से केस दर्ज किया गया था. पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर कन्हैया सिंह और अन्य को गिरफ्तार किया है़ गिरफ्तार अपराधियों में गैंगस्टर अखिलेश सिंह गिरोह के कन्हैया सिंह, बंटी सिंह उर्फ पोलू, ज्योति प्रकाश सिंह उर्फ गुड्डन और सुनील कुमार पासवान शामिल है़ं वहीं दूसरे गिरोह के विजय सिंह उर्फ मोनू, सिकंदर कुमार, रोनित गुप्ता और किशन साहू शामिल हैं. ये जानकारी संवाददाता सम्मेलन में सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने दी.
सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने बताया कि पुलिस ने मोनू के पास से दो और कन्हैया के पास से एक पिस्टल बरामद किया है़ इसके अलावे कन्हैया सिंह की स्कॉर्पियो (जेएच05सीआर-4066) स्कॉर्पियो (जेएच05सीपी-2274), बोलेरा (जेएच05बीआर-1191), तीन पिस्टल और 7.65एमएम का 25 राउंड गोली बरामद किया है़ इस मामले में और भी लोगों की संलिप्तता है. पुलिस छानबीन कर रही है.
Also Read: Fodder Scam Case: झारखंड के सबसे बड़े चारा घोटाले में फैसला 15 फरवरी को, रांची पहुंचे आरोपी लालू प्रसाद
सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने बताया कि कन्हैया सिंह और मोनू सिंह दोनों पूर्व में साथ-साथ ही थे. सिद्धू-कान्हू मैदान के पास मोलू की ससुराल है. कन्हैया सिंह ने बागबेड़ा में एक जमीन का सौदा एक व्यक्ति से किया था़ वह व्यक्ति शीला देवी (मोनू की सास) का भाई है़ जिस कारण से उस जमीन पर शीला देवी का भी हिस्सा है़ जिसे कन्हैया छोड़ देने की बात कह रहा था. पिछले कई दिनों से दबाव भी बना रहा था, लेकिन शीला देवी उस जमीन को छोड़ने को लेकर राजी नहीं थी़ वह जमीन के पेपर पर हस्ताक्षर नहीं करना चाहती थी. 11 फरवरी की रात को कन्हैया सिंह अपने कई साथियों के साथ शीला देवी के घर पर आया और हल्ला हंगामा करने लगा़ जिसके बाद मोनू और उसके साथियों ने कन्हैया सिंह पर 10 राउंड फायरिंग की़ जवाब में कन्हैया सिंह की ओर से दो राउंड फायरिंग की गई़ इसके बाद कन्हैया सिंह अपनी एक स्कॉर्पियो छोड़ कर मौके से फरार हो गया़ सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से चार खोखा बरामद किया है.
Posted By : Guru Swarup Mishra