22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘मैं अपने भाई के लिए जान दे दूंगी और’, प्रियंका गांधी ने सीएम योगी पर हमला करते हुए कही ये बात

प्रियंका गांधी ने कहा- मैं अपने भाई के लिए अपनी जान दे दूंगी और मेरा भाई भी मेरे लिए अपनी जान दे देगा तो विवाद कौन-सा ? योगी जी के मन में विवाद है.

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ट्वीट भाई-बहन के आपसी विवाद और वर्चस्व के कारण कांग्रेस डूब जाएगी का जवाब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने दिया है. उन्होंने कहा है कि मैं अपने भाई के लिए अपनी जान दे दूंगी और मेरा भाई भी मेरे लिए अपनी जान दे देगा तो विवाद कौन-सा ? योगी जी के मन में विवाद है. आगे प्रियंका गांधी ने कहा कि लगता है कि मोदी जी, अमित शाह जी और योगी जी के बीच में जो विवाद चल रहा है उसकी वजह से कह रहे हैं.

क्‍या किया सीएम योगी ने ट्वीट

आपको बता दें कि शनिवार को यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि भाई-बहन के आपसी विवाद और वर्चस्व के कारण कांग्रेस डूब जाएगी. ‘जिनकी’ स्वयं की पहचान संदिग्ध है, ‘उनके’ मुंह से हिन्दू शब्द की परिभाषा सुनकर मुझे आश्चर्य होता है. ‘उन्हें’ बताया जाना चाहिए उनके परनाना तो स्वयं को ‘एक्सीडेंटल हिन्दू’ कहते थे. ये बातें सीएम योगी ने उत्तराखंड चुनाव प्रचार के दौरान कही.

कोई पार्टी लावारिस…

यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर जोरदार हमला शनिवार को किया. टिहरी में रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर जोरदार हमला किया और कहा कि जब कोई पार्टी लावारिस होती है तो उसका यही हाल होता है जो कांग्रेस का है. वहां तो इस समय एक नई होड़ लगी है कि हिन्दुओं को कितना अपमानित कर सकते हो कर दो, जिनको स्वयं ये नहीं मालूम कि वे हिन्दू हैं या नहीं हैं वे हिन्दू की परिभाषा बोल रहे हैं.

Undefined
'मैं अपने भाई के लिए जान दे दूंगी और', प्रियंका गांधी ने सीएम योगी पर हमला करते हुए कही ये बात 2
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा

इधर यूपी के कानपुर में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी. हमारा मुख्य मुद्दा हैं कि किसानों को अच्छा दाम मिले. बेरोज़गारों को काम मिले, महिलाओं को सम्मान मिले। 20 लाख लोगों को सरकार नौकरी मिले. नतीजें चौंकाने वाले होंगे.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें