मध्य प्रदेश के कटनी जिले में कल देर शाम बड़ा हादसा हो गया. जानकारी के अनुसार यहां नर्मदा घाटी परियोजना के तहत बनाई जा रही अंडरग्राउंड टनल धंस गई है, जिससे काम कर रहे कई मजदूर अंदर फंस गए. इस संबंध में स्थानीय प्रशासन ने बताया कि निर्माणाधीन सुरंग के धंसने से 9 मजदूर फंस गए. इनमें से 5 मजदूरों को बचाने का काम किया जा चुका है. 4 मजदूरों को रेस्क्यू करने का काम जारी है.
#WATCH | Of the 9 labourers trapped, 5 have been rescued after an under-construction tunnel of the Bargi underground canal caved in at Sleemanabad in Katni district of Madhya Pradesh; 4 yet to be rescued. SDERF team at the spot: Administration pic.twitter.com/O0vLdYZj8B
— ANI (@ANI) February 12, 2022
प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई है कि कटनी ज़िले के स्लीमनाबाद के बरगी अंडरग्राउंडर नहर की एक निर्माणाधीन सुरंग के धंसने से मलबे में फंसे 9 मज़दूर में से 5 को बचा लिया गया है,एसडीईआरएफ की टीम द्वारा बचाव अभियान जारी है.
जिले के कलेक्टर ने बताया कि स्लीमनाबाद के नजदीक टनल निर्माण कार्य के दौरान हुई दुर्घटना में 9 मजदूर मलवे में फंस गये थे. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.SDRF की टीम भी जबलपुर से घटना स्थल के लिये रवाना हो चुकी है. एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया कि कटनी जिले के स्लीमनाबाद में नहर के निर्माण कार्य के दौरान श्रमिकों के दबने के समाचार से दु:ख हुआ. यह राहत की बात है कि कुछ श्रमिकों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है. राहत और बचाव कार्य जारी है.