15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TMC की कार्यकारिणी से डेरेक ओ ब्रायन, सौगत राय की छुट्टी, कुणाल घोष बोले- मुकुल राय की हो गिरफ्तारी

Trinamool Congress New Working Committee: तृणमूल की नयी राष्ट्रीय कार्यकारिणी से सौगत राय, डेरेक ओ ब्रायन की छुट्टी. यशवंत सिन्हा को जगह मिली. जानें ममता बनर्जी-अभिषेक बनर्जी के मतभेद का क्या हुआ...

Trinamool Congress New Working Committee: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और उनके भतीजे एवं सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) में मतभेद की खबरों के बीच टीएमसी ने अपनी नयी कार्यकारिणी का गठन किया. पार्टी के दो सबसे सीनियर लीडर्स में शुमार लोकसभा के सांसद सौगत राय (Saugata Roy) और राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता डेरेक ओ ब्रायन (Derek O’Brien) की नयी कार्यकारिणी से छुट्टी कर दी गयी है. इस बीच, टीएमसी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने भाजपा छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो चुके वरिष्ठ नेता मुकुल राय की गिरफ्तारी की मांग की है.

मुकुल राय की किसी और पहचान का प्रश्न ही नहीं

तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के वरिष्ठ प्रवक्ता ने कहा है कि मुकुल राय (Mukul Roy) अभी भी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक हैं. उन्होंने कहा कि एक दिन पहले यानी शुक्रवार (11 फरवरी 2022) को पश्चिम बंगाल विधानसभा (West Bengal Assembly) के स्पीकर ने भी इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि अब मुकुल राय की किसी और पहचान का प्रश्न ही नहीं रह जाता. विधानसभा के स्पीकर ने कह दिया, तो यह साफ है कि मुकुल राय अब भी भाजपा के ही विधायक हैं.

मुकुल राय भाजपा के विधायक, गिरफ्तार करे सीबीआई, ईडी

टीएमसी के प्रवक्ता और पार्टी महासचिव कुणाल घोष (Kunal Ghosh) ने आगे कहा- ‘मैं मुकुल राय की गिरफ्तारी की पुरजोर मांग करता हूं. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) को सारधा चिट फंड घोटाला (Saradha Chit Fund Scam) एवं नारदा स्टिंग ऑपरेशन केस (Narada Sting Case) में मुकुल राय को गिरफ्तार करना चाहिए.’ बता दें कि वर्ष 2021 में बंगाल में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए थे. चुनाव के कुछ ही दिनों बाद मुकुल राय ने तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की मौजूदगी में टीएमसी (TMC) की सदस्यता ली थी. इसके बाद मुकुल राय को बंगाल विधानसभा की पब्लिक अकाउंट्स कमेटी (Public Accounts Committee) का चेयरमैन नियुक्त किया गया था.

Also Read: Mukul Roy : बंगाल भाजपा में भगदड़! मुकुल रॉय का दावा-संपर्क में 24 विधायक, ममता बनर्जी पर इन्हें भरोसा
मुकुल राय को बनाया गया अकाउंट्स कमेटी का चेयरमैन

हालांकि, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इसका पुरजोर विरोध किया, लेकिन विपक्षी दल के विरोध को दरकिनार करते हुए स्पीकर बिमान बनर्जी ने मुकुल राय को अकाउंट्स कमेटी का चेयरमैन नियुक्त कर दिया. भाजपा छोड़ टीएमसी की सदस्यता लेने के बावजूद मुकुल राय की सीट विपक्षी दल के सदस्यों के पास अलॉट किया गया. मामला कलकत्ता हाईकोर्ट पहुंच चुका है. बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी लगातार इस मुद्दे को उठा रहे हैं. जवाब में तृणमूल कांग्रेस शिशिर अधिकारी का मामला उठाते हैं.


ममता बनर्जी-अभिषेक बनर्जी ने की बैठक

ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी के बीच मतभेद की खबरों के बीच दोनों नेताओं ने शनिवार को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक से पहले सीनियर नेताओं के साथ अभिषेक (trinamool congress general secretary) के आवास पर बैठक की. बताया जाता है कि तृणमूल कांग्रेस के चुनावी रणनीतिकार और आईपैक के चीफ प्रशांत किशोर की वजह से ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी के रिश्तों में खटास आ गयी थी. इसकी सबसे बड़ी वजह नगर निकायों के चुनावों में उम्मीदवारों की अलग-अलग लिस्ट (trinamool congress candidate list) जारी करना बनी थी. हालांकि, पार्टी के नेताओं ने दावा किया था कि कोई विवाद नहीं है.

Also Read: मुकुल रॉय को पीएसी अध्यक्ष पद से हटाने पर कलकत्ता हाइकोर्ट में 10 अगस्त को होगी सुनवाई
टीएमसी की नयी कार्यकारिणी में 19 सदस्य

टीएमसी (trinamool congress) की चेयरपर्सन ममता बनर्जी की अध्यक्षता में आज हुई बैठक में 19 लोगों को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह दी गयी. राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल 19 सदस्यों में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी, बंगाल के पूर्व वित्त मंत्री अमित मित्रा, पार्थ चटर्जी, यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) और फिरहाद हकीम (Firhad Hakim) शामिल हैं. सीनियर तृणमूल लीडर डेरेक ओ ब्रायन और सौगत राय को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में इस बार जगह नहीं दी गयी है.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें