23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC-Indian Railway Update: होली पर अब आसान होगा सफर, रेलवे ने लिया ये बड़ा फैसला

IRCTC-Indian Railway News Updates : चार महीने पहले लखनऊ मेल सहित कई ट्रेनों में आरक्षण खुलते ही वेटिंग देखने को मिल रही थी. इससे यात्री परेशान थे जिसे देखते हुए रेलवे प्रशासन ने अब एक महीने पहले गोमती एक्सप्रेस और तेजस एक्सप्रेस में 17 फरवरी से आरक्षण खोलने का फैसला लिया.

IRCTC-Indian Railway News Updates : यदि आप अपने घर से दूर रहते हैं और होली में अपनों से मिलने जाना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए खास है. जी हां..होली के दौरान ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक राहत देने वाली खबर है. रेलवे की ओर से तेजस और गोमती एक्सप्रेस में आरक्षण खोलने का काम किया गया है. लखनऊ मेल और एसी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों में चार महीने पहले एडवांस आरक्षण खुलने के बाद से वेटिंग शुरू हो गई थी. ऐसे में होली पर ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों बहुत परेशान हो गये थे. परेशानी देखते हुए अब रेलवे ने तेजस एक्सप्रेस और गोमती एक्सप्रेस में आरक्षण कराने का विकल्‍प यात्रियों को दिया है.

होली को देखते हुए रेलवे ने लिया ये फैसला

चार महीने पहले लखनऊ मेल सहित कई ट्रेनों में आरक्षण खुलते ही वेटिंग देखने को मिल रही थी. इससे यात्री परेशान थे जिसे देखते हुए रेलवे प्रशासन ने अब एक महीने पहले गोमती एक्सप्रेस और तेजस एक्सप्रेस में 17 फरवरी से आरक्षण खोलने का फैसला लिया जिसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली. होली पर दिल्ली से 15 मार्च से लखनऊ आने वाली ट्रेनों में बहुत भीड़ रहने वाली है. नई दिल्ली से लखनऊ मेल में 15 मार्च को 42 वेटिंग, 16 को 99 और 17 मार्च को 66 वेटिंग नजर आ रही है.

वेटिंग के यात्रियों को राहत

होली के त्‍योहार पर नई दिल्ली से आने वाली गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस में एसी थर्ड और शताब्दी एक्सप्रेस की चेयरकार में अब भी सीटें यात्रियों को मिल जाएंगी. एसी एक्सप्रेस में 15 मार्च को 248 और 17 मार्च को 189 सीटें खाली नजर आ रहीं हैं. होली के दौरान दक्षिण भारत से आने वाली यशवंतपुर लखनऊ एक्सप्रेस, मुंबई से आने वाली पुष्पक एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में भी वेटिंग लिस्ट नजर आ रही है. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए होली पर कई ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे लगाने का फैसला लिया है जिससे वेटिंग के यात्रियों को राहत मिलेगी.

बिहार की ट्रेनें

होली के लिए एक माह पहले ही प्रवासियों के घर वापसी को लेकर ट्रेनों में सीटें फुल हो गयी हैं. होली अगले माह 17 व 18 मार्च को है. इस दौरान एक सप्ताह पहले से सीटें फुल हो चुकी हैं. अब तो सभी ट्रेनों में वेटिंग चल रही है. ट्रेनों में सीट फुल होने से सपरिवार प्रवासियों को आने में परेशानी होगी. दिल्ली से बिहार आनेवाली संपूर्ण क्रांति, विक्रमशिला, श्रमजीवी सहित अन्य ट्रेनों में स्लीपर में सौ से अधिक वेटिंग चल रही है. वहीं मुंबई से आनेवाली ट्रेनों में यह संख्या और अधिक है. वास्कोडिगामा-पटना साप्ताहिक ट्रेन में 10 मार्च को स्लीपर में 283 व 17 मार्च को 127 वेटिंग है. जबकि थर्ड एसी में 10 को 31 व 17 को 13 वेटिंग है.

संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस: नयी दिल्ली से आनेवाली महत्वपूर्ण ट्रेन संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस के स्लीपर में 13 मार्च को 97, 14 को 108, 15 को 158, 16 को 185 व 18 को 86 वेटिंग है. थर्ड एसी में 13 को 9, 14 को 13, 15 को 36, 16 को 80 व 17 को 18 वेटिंग है.

श्रमजीवी एक्सप्रेस: स्लीपर में 13 मार्च को 65, 14 को 82, 15 को 102, 16 को 112 व 17 को 20 वेटिंग है. थर्ड एसी में 13 को आरएसी 16, 14 को सात, 15 को 15, 16 को 19 व 17 को आएसी तीन है.

विक्रमशिला एक्सप्रेस: स्लीपर में 13 मार्च को 138, 14 को 153, 14 को 214, 15 को 160 व 17 को 77, थर्ड एसी में 13 को 26, 14को 26, 15 को 23, 16 को 32 व 17 को सात वेटिंग है.

ब्रह्मपुत्र मेल: स्लीपर में 13 मार्च को 45, 14 को 43, 15 को 90, 16 को 99 व 17 को 29, थर्ड एसी में 13 को चार, 14 को चार, 15 को 14, 16 को 18 वेटिंग है. थर्ड एसी में अभी 17 मार्च के लिए 13 सीट खाली है.

एलटीटीइ-पटना: स्लीपर में 13 मार्च को 51, 14 को 53, 15 को 60, 16 को 31, 17 को 111 वेटिंग है.

एलटीटीइ-पाटलिपुत्र: स्लीपर में 13 मार्च को 96, 14 को 97, 15 को 114, 16 को 43 वेटिंग है. थर्ड एसी में 13 को 12, 14 को 22, 15 को 35 वेटिंग है. एलटीटीइ-भागलपुर में स्लीपर में 13 मार्च को 92, 15 को 111 व 17 को 41 वेटिंग है. वहीं थर्ड एसी में 13 को 14, 15 को 18 व 17 को नौ वेटिंग है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें