23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BJP Candidate List UP: बीजेपी ने जारी की 9 प्रत्याशियों की लिस्ट, ओपी राजभर को चुनौती देगा ये उम्मीदवार

बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए 9 और उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. पार्टी ने जहूराबाद विधानसभा सीट से कालीचरण राजभर को प्रत्याशी बनाया है, जोकि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.

BJP Candidate List UP: उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के पहले चरण के लिए वोटिंग 10 फरवरी को संपन्न हो चुकी है. दूसरे चरण के लिए 14 फरवरी को 9 जिलों की 55 सीटों पर मतदान होना है. इस बीच बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए 9 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. पार्टी ने गाजीपुर की जहूराबाद सीट से कालीचरण राजभर को प्रत्याशी बनाया है, जोकि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.

जहूरावाद से कालीचरण राजभर को बनाया प्रत्याशी

बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए 9 और उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने मुबारकपुर से अरविंद जायसवाल को प्रत्याशी बनाया है, जबकि मुहम्मदाबाद-गोहना से पूनम सरोज, मऊ से अशोक सिंह, मछलीशहर से मिहिलाल गौतम, जहूरावाद से कालीचरण राजभर, मुगलसराय से रमेश जायसवाल, चकिया से कैलाश खरवार, घोरावल से अनिल मौर्य और ओबरा विधानसभा सीट से संजीव गोण्ड को उम्मीदवार बनाया है.

कन्नौज में विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी

इधर, शनिवार को कन्नौज तिर्वा में जनसभा कर रहे पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कन्नौज में इत्र की खुशबू आती है. यहां के लोगों की मेहनत कन्नौज की आब-ओ-हवा में साफ दिखती-झलकती है. उन्होंने कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद से दो परिवार के लोगों को जीत के सपने दिखने बंद हो गए हैं. उन्होंने कहा, ‘आएंगे तो योगी ही.’ यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के तहत प्रचार कार्य अब तेजी से बढ़ता जा रहा है.

Also Read: UP Election 2022: BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में मेनका का नाम, वरुण गांधी की एंट्री पर रोक क्यों? पीएम मोदी पर कांग्रेस पर साधा निशाना

पीएम नरेंद्र मोदी ने कन्नौज के तिर्वा में कांग्रेस और सपा पर तंज करते हुए कहा कि परिवारवादी परिवारों की बेचैनी पहले चरण के चुनाव के बाद से बढ़ गई है. पहले की सरकारों में परिवार के लोगों की भलाई करना और सोचना ही सबसे बड़ी बात मानी जाती थी. उन्होंने कहा, ‘परिवारवादियों की नींद अब हराम होने लगी है.’ उन्होंने कहा कि यूपी के विभिन्न जिलों में बनने वाले उत्पादों का विश्व में प्रचार-प्रसार और व्यापार हो रहा है. उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस की मदद से कन्नौज की जनता को भी राहत मिलने वाली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें