छत्तीसगढ़ से जेवरात की चोरी कर भाग रहे अपराधियों के सिमडेगा स्थित बांसजोर ओपी क्षेत्र में पकड़े जाने और अपराधियों से बरामद जेवरात को गायब करने से जुड़े केस की सीबीआइ या न्यायिक जांच के बिंदु पर पुलिस मुख्यालय ने सीआइडी मुख्यालय से जानकारी मांगी है.
मुख्यालय ने यह जानकारी मामले में जेल भेजे गये बांसजोर ओपी के निलंबित सब-इंस्पेक्टर आशीष कुमार की मां सावित्री देवी की ओर से हाइकोर्ट में दायर याचिका के आधार पर मांगी है. उन्होंने पूरे मामले की सीबीआइ या न्यायिक जांच कराने की मांग की थी.
याचिकाकर्ता की ओर से न्यायालय को बताया गया था कि आशीष कुमार के भाई ने 27 नवंबर 2021 को पूरे मामले में सीनियर पुलिस अधिकारियों के पास लिखित शिकायत की थी, जिसमें बताया गया था कि उसके भाई को गलत तरीके से फंसाया गया है. लेकिन, इस पर कार्रवाई नहीं हुई.
वहीं याचिकाकर्ता की ओर से खुद भी मामले में 17 दिसंबर 2021 को निष्पक्ष जांच के लिए सीनियर पुलिस अधिकारियों के पास लिखित शिकायत की गयी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. याचिकाकर्ता ने न्यायालय को यह भी बताया गया था कि सिमडेगा एसपी ने आशीष कुमार को बरामद सामान से कुछ सामान निकालने और स्टेशन डायरी नहीं लिखने को कहा था.