16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Chunav: जयंत से पहले बीजेपी ने अजित चौधरी की जयंती पर किया नमन, किसानों का अव्वल पैरोकार बनने की रेस?

राष्ट्रीय लोकदल (रालोद/RLD) के पूर्व राष्ट्राध्यक्ष चौधरी अजित सिंह की जयंती 12 फरवरी को है. मगर उनके बेटे और वर्तमान में रालोद चीफ जयंत अपने पिता को सोशल मीडिया पर याद करने में थोड़ा देरी कर गए हैं.

Lucknow News: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के 7 चरणों में से पहला बीत चुका है. शनिवार को दूसरे चरण के लिए भी प्रचार बंद हो जाएगा. इस बीच सबसे बड़ा बनकर उभरा है, किसानों का. सभी राजनीतिक दल खुद को किसानों का सबसे बड़ा पैरोकार साबित करने पर तुले हैं.

Undefined
Up chunav: जयंत से पहले बीजेपी ने अजित चौधरी की जयंती पर किया नमन, किसानों का अव्वल पैरोकार बनने की रेस? 3

इस बीच राष्ट्रीय लोकदल (रालोद/RLD) के पूर्व राष्ट्राध्यक्ष चौधरी अजित सिंह की जयंती 12 फरवरी को है. मगर उनके बेटे और वर्तमान में रालोद चीफ जयंत अपने पिता को सोशल मीडिया पर याद करने में थोड़ा देरी कर गए हैं. वहीं, बीजेपी की ओर से अजित सिंह को नमन किया गया है. शनिवार 12 फरवरी को अजित चौधरी की जयंती है.

Undefined
Up chunav: जयंत से पहले बीजेपी ने अजित चौधरी की जयंती पर किया नमन, किसानों का अव्वल पैरोकार बनने की रेस? 4

उनके बेटे जयंत चौधरी से पहले यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक ट्वीट के जरिए उन्हें याद किया. यह ट्वीट डिप्टी सीएम के ट्वीटर हैंडल से सुबह 11.42 बजे किया गया था. वहीं, रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के ट्वीटर हैंडल पर तब तक इस बारे में कोई ट्वीट नहीं किया गया था. बता दें कि रालोद की स्थापना पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने की थी. इस पार्टी को मुख्यत: किसानों की हक की लड़ाई के लिए जाना जाता था.

देश में वर्तमान में किसानों का सबसे बड़ा पैरोकार बनने की होड़ मची हुई है. सभी राजनीतिक दलों की ओर से जारी किए गए घोषणा पत्रों में भी किसानों के पक्ष में कई तरह की लोकलुभावन घोषणाएं की गई हैं. हर फसल की एमएसपी तक लागू करने का ऐलान किया गया है. किसान आंदोलन के बाद से देश की राजनीति में जिस तरह से किसानी का मुद्दा हावी हुआ है, उसे देखकर सभी राजनीतिक दलों में किसानों का सबसे बड़ा पैरोकार बनने की रेस सी मची हुई है. बता दें कि चौधरी अजित सिंह प्रतिभाशाली टेक्नोक्रेट थे. वह उस समय अमेरिका में आइबीएम कंपनी में कार्यरत थे. यह वह दौर था जब गिने-चुने भारतीय लोगों को ऐसी प्रतिष्ठित कंप्यूटर कंपनी में काम का मौका मिलता था.

https://www.youtube.com/watch?v=Aen1gN9UGiw

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें