पटना. पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के ज्ञानपुर रोड-हंडिया खास स्टेशनों के बीच 13 से 20 फरवरी तक प्री-एनआइ एवं 21 से 23 फरवरी तक एनआइ कार्य के कारण इस रेलखंड से गुजरने वाली पूर्व मध्य रेल की कुछ ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है.
-
– जयनगर से 12 से 22 फरवरी तक प्रस्थान करने वाली 12561 जयनगर-नयी दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-जंघई-प्रयागराज के रास्ते चलायी जायेगी.
-
– नयी दिल्ली से 12 से 22 फरवरी तक प्रस्थान करने वाली 12562 नयी दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया प्रयागराज-जंघई-वाराणसी के रास्ते चलायी जायेगी.
-
– दानापुर से 13, 16, 20 एवं 23 फरवरी को प्रस्थान करने वाली 20934 दानापुर-उधना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-जंघई- प्रयागराज के रास्ते चलायी जायेगी.
-
– पटना से 15 एवं 22 फरवरी को प्रस्थान करने वाली 22670 पटना-एर्नाकूलम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-जंघई- प्रयागराज के रास्ते चलायी जायेगी.
– हावड़ा से 16 से 22 फरवरी, 2022 तक प्रस्थान करने वाली 12333 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस प्रयागराज रामबाग के स्थान पर बनारस में यात्रा समाप्त करेगी. बनारस एवं प्रयागराज रामबाग के मध्य यह गाड़ी निरस्त रहेगी.
– प्रयागराज रामबाग से 17 से 23 फरवरी तक प्रस्थान करने वाली 12334 प्रयागराज रामबाग-हावड़ा एक्सप्रेस प्रयागराज रामबाग के स्थान पर बनारस से चलायी जायेगी. प्रयागराज रामबाग एवं बनारस के बीच यह गाड़ी निरस्त रहेगी.