21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में दर्ज की शानदार जीत, आखिरी मुकाबले में 96 रन से हराया

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज जीत लिया है. भारत ने तीन मैचों की सीरीज में से सभी मैच जीत लिए हैं और क्लीन स्वीप किया है. रोहित शर्मा के सफेद गेंद का कप्तान बनने के बाइ यह पहली बड़ी जीत है. राहुल द्रविड़ के लिए भी यह पहली बड़ी सीरीज जीत है. इससे पहले भारत दक्षिण अफ्रीका में 3-0 से हारा था.

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने एक शानदार जीत दर्ज की है. शुक्रवार को अहमदाबाद में तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में 96 रन की जीत के साथ भारत ने वेस्टइंडीज पर पहली एकदिवसीय श्रृंखला में क्लीन स्वीप किया है. भारत ने शुक्रवार को श्रेयस अय्यर (80) और ऋषभ पंत (56) के अर्धशतकों की मदद से 50 ओवरों में कुल 265 रन बनाए. जवाब में, मेजबान टीम ने वेस्टइंडीज को 169 रनों पर समेट दिया.

मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्ण ने लिये 3-3 विकेट

मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा दोनों ने तीन-तीन विकेट लिए. दीपक चाहर और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट चटकाए. भारत ने रविवार को पहले वनडे में वेस्टइंडीज को छह विकेट से हराया था और घरेलू टीम ने तीन दिन बाद दूसरे वनडे में 44 रन से जीत दर्ज की थी. आज के मैच में हालांकि रोहित शर्मा, शिखर धवन और विराट कोहली नहीं चल पाए.

Also Read: India vs West Indies: रोहित शर्मा पहली परीक्षा में पास, फुल टाइम कप्तानी में जीती पहली सीरीज
2017 के बाद पहली क्लीन स्वीप

शुक्रवार की जीत के साथ भारत ने 2017 के बाद से एकदिवसीय सीरीज में अपनी पहली व्हाइटवॉश जीत दर्ज की है. जब टीम ने पांच मैचों की श्रृंखला में श्रीलंका पर क्लीन स्वीप का दावा किया था. यह 2014 के बाद से घर पर भारत की पहली एकदिवसीय श्रृंखला व्हाइटवॉश जीत थी, जब उन्होंने श्रीलंका को पांच मैचों की श्रृंखला में हराया था.

रोहित शर्मा की पहली बड़ी जीत

इस प्रक्रिया में भारत के सफेद गेंद के कप्तान रोहित शर्मा एकदिवसीय श्रृंखला व्हाइटवॉश जीत के लिए टीम का नेतृत्व करने वाले आठवें भारतीय कप्तान बन गये हैं. रोहित शर्मा, कपिल देव, दिलीप वेंगसरकर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, एमएस धोनी, गौतम गंभीर, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे के साथ यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारतीय कप्तानों की सूची में शामिल हो गये हैं.

Also Read: विराट कोहली फिर हुए शून्य पर आउट, बना डाला यह अनचाहा रिकॉर्ड, सुरेश रैना, वीरेंद्र सहवाग से निकले आगे
भारत की यह 12वीं क्लीन स्वीप

यह भारत की कुल मिलाकर 12वीं वनडे सीरीज व्हाइटवॉश जीत है. वेस्टइंडीज अब श्रीलंका, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे और इंग्लैंड में उन टीमों के रूप में शामिल हो गया है जिनके खिलाफ भारत ने एकदिवसीय श्रृंखला व्हाइटवॉश जीत का दावा किया है. यह 20वीं बार है जब किसी टीम ने वेस्टइंडीज पर एकदिवसीय श्रृंखला व्हाइटवॉश जीत दर्ज की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें