27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्लोबल वार्मिंग के खिलाफ भारत की लड़ाई तेज, 2024 तक डीजल मुक्त होगा कृषि क्षेत्र

देश 2024 तक कृषि क्षेत्र में डीजल के स्‍थान पर नवीकरणीय ऊर्जा के शत-प्रतिशत इस्‍तेमाल का लक्ष्‍य हासिल कर लेगा.

पटना. केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहा कि देश 2024 तक कृषि क्षेत्र में डीजल के स्‍थान पर नवीकरणीय ऊर्जा के शत-प्रतिशत इस्‍तेमाल का लक्ष्‍य हासिल कर लेगा. इससे भारत का कृषि क्षेत्र डीजल मुक्त हो जायेगा.

राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ वर्चुअल माध्‍यम से की गयी बैठक की अध्‍यक्षता करते हुए उन्होंने जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग के खिलाफ भारत की लड़ाई को तेज करने के लिए प्रधान मंत्री की प्रतिबद्धता को दोहराया. साथ ही अर्थव्यवस्था के सभी संभावित क्षेत्रों में एनर्जी ट्रांजिशन सुनिश्चित करने के लिए केंद्र और राज्यों के बीच सहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया.

इस बैठक का उद्देश्य जलवायु परिवर्तन के लिए भारत की प्रतिबद्धताओं को पूरा करने में राज्यों की भागीदारी सुनिश्चित करना था. इसमें बिहार से ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव संजीव हंस भी शामिल हुए.

केंद्रीय मंत्री ने ऊर्जा दक्षता और संरक्षण के लिए समर्पित राज्य विशिष्ट एजेंसी की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने आग्रह किया कि राज्यों को निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कार्य योजना विकसित करनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि हम एक नये और आधुनिक भारत के लिए काम कर रहे हैं, जो आधुनिक बिजली प्रणालियों के बिना नहीं हो सकता है. हम इसे हासिल करने के लिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ काम करने के लिए तत्पर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें