UP Board Exam 2022: यूपी बोर्ड के 10th और12th के छात्रों के लिए बड़ी खबर है. माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने प्री-बोर्ड एग्जाम आयोजित कराने के आदेश जारी कर दिए हैं. खबर है कि प्री-बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो सकती हैं, जबकि बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 24 मार्च से किया जा सकता है. प्रदेश में 7 फरवरी से 9वीं से 12वीं तक के छात्रों की क्लासेस शुरू हो चुकी हैं.
प्री बोर्ड परीक्षा के लिए छात्रों को upmsp.up.nic.in पर अपनी डेटशीट डाउनलोड करनी होगी. परीक्षा समान पैटर्न में आयोजित की जाएगी, ताकि छात्रों को पैटर्न से परिचित कराया जा सके. प्रैक्टिकल एग्जाम 10 मार्च के बाद से शुरू हो सकते हैं. हालांकि, यूपी यूपी बोर्ड द्वारा अभी परीक्षा के आयोजन को लेकर आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. यूपी में विधानसभा चुनाव 7 मार्च को समाप्त हो रहे हैं. ऐसे में 24 मार्च से बोर्ड परीक्षा शुरू हो सकती हैं.
यूपी बोर्ड परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए प्रवेश पत्र यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 डेटशीट के बाद जारी किया जाएगा. बोर्ड परीक्षा के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं के लगभग 52 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया है.