19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar politics मां के साथ पटना पहुंचे चिराग, पढ़िए क्यों 15 को कार्यकर्ताओं के साथ उतरेंगे सड़क पर

लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान शुक्रवार को अपनी मां के साथ पटना पहुंचे. एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए चिराग ने कहा कि बिहार में बढ़ते अपराध और दलितों के ऊपर बढ़ते अत्याचार के खिलाफ 15 फरवरी को लोजपा सड़क पर उतरेगी.

पटना. लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान शुक्रवार को अपनी मां के साथ पटना पहुंचे. एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए चिराग ने कहा कि बिहार में बढ़ते अपराध और दलितों के ऊपर बढ़ते अत्याचार के खिलाफ 15 फरवरी को लोजपा सड़क पर उतरेगी. इसके लिए हमारे सभी कार्यकर्ता तैयार हैं. बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर राज्यपाल से भी मिलेंगे. पटना पुलिस हमें ऐसा करने से रोकती है या हमारे कार्यकर्ता पर लाठी चार्ज करती है तो पुलिस की पहली लाठी चिराग पासवान को लगेगी. इसके बाद ही किसी और को पुलिस की लाठी लगेगी.

लोजपा (रामविलास) प्रमुख ने कहा कि हमने अपने पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है 15 फरवरी को मौजूदा सरकार की कुव्यवस्था और कुनितियों के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे. आंदोलन के दौरान यदि पहली लाठी चलेगी तो चिराग पासवान खुद अपने सिर पर लेगा. मैं लाठी खाने से नहीं डरता और ना ही पानी की बौछार से डरता हूं.

शराबबंदी की चर्चा करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश सरकार में एक के बाद एक लोगों की मौंते शराब पीने से हो रही है. छोटी-छोटी बच्चियों को जबरन देह व्यापार में घसीटा जा रहा है. शिक्षकों, छात्रों, वार्ड सचिवों पर लाठियां बरसायी जा रही है. ममता और आशा कार्यकर्ता भी परेशान हैं.19 लाख रोजगार का क्या हुआ? जिसका उन्होंने चुनाव के दौराम वादा किया था. अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रावासों को क्यों जबरन खाली कराया जा रहा है. इन सभी मुद्दों को लेकर आगामी 15 फरवरी को वे महामहिम से मिलने की कोशिश करेंगे और उन्हें लिखित ज्ञापन सौंपेंगे. चिराग ने कहा कि हम लोग राज्यपाल से मांग करेंगे कि बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें