22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

60 सोशल मीडिया अकाउंट्स पर सरकार की कड़ी कार्रवाई, बड़ा संगीन है आरोप

पिछले दो महीनों में भारत विरोधी फर्जी खबरें फैलाने के आरोप में यूट्यूब चैनल, फेसबुक और इंस्टाग्राम के 60 से अधिक सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया गया है.

Action On Anti-India Fake News : पिछले दो महीनों में भारत विरोधी फर्जी खबरें फैलाने के आरोप में यूट्यूब चैनल, फेसबुक और इंस्टाग्राम के 60 से अधिक सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया गया है. केंद्र सरकार ने इस बात की जानकारी दी है. सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन ने उच्च सदन में कहा कि यूट्यूब, ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम सहित 60 से अधिक खातों को ब्लॉक कर दिया गया है, जो फर्जी खबरें फैलाने और राष्ट्र विरोधी सामग्री चला रहे थे.

पाकिस्तान से प्रायोजित किये जा रहे थे यूट्यूब चैनल

मंत्री ने कहा कि ये यूट्यूब चैनल पाकिस्तान से प्रायोजित किये जा रहे थे. इसके अलावा, समाचार पत्रों के माध्यम से फर्जी खबरों पर, मंत्री ने कहा कि भारतीय प्रेस परिषद एक स्वायत्त वैधानिक निकाय है और पत्रकार आचार संहिता का ध्यान रखती है. उन्होंने कहा कि पत्रकारों को आचार संहिता का पालन करना होगा. जहां उन्होंने प्रेस परिषद अधिनियम की धारा 14 के तहत आचार संहिता का पालन नहीं किया है, वहां कार्रवाई शुरू की जानी है. 150 से अधिक मामलों में हमने उनके खिलाफ कार्रवाई की.

दिसंबर – जनवरी में भी ब्लॉक हुए फर्जी खबर फैलाने वाले अकाउंट

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मंत्रालय ने 21 जनवरी को 35 YouTube आधारित समाचार चैनलों और दो वेबसाइटों को ब्लॉक करने का आदेश दिया था, जो डिजिटल मीडिया पर समन्वित तरीके से भारत विरोधी फर्जी खबरें फैलाने में शामिल थीं. साथ ही, दो ट्विटर अकाउंट, दो इंस्टाग्राम अकाउंट और एक फेसबुक अकाउंट को ब्लॉक कर दिया गया. आधिकारिक बयान में कहा गया है कि दिसंबर में भी 20 यूट्यूब चैनल और दो वेबसाइटों को ब्लॉक कर दिया गया था.

Also Read: Social Media Day 2021: सबसे पहला सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म कौन था? जवाब फेसबुक नहीं है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें