24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Board: केंद्राधीक्षक हर हाल में तय समय से शुरू करायेंगे परीक्षा, CCTV की समीक्षा करेंगे डीएम

परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक परीक्षा शुरू होने से पहले परीक्षार्थियों का विषयवार सीट प्लान नोटिस बोर्ड पर लगायेंगे. इसके साथ ही परिसर में ब्लैक बोर्ड पर भी सीट प्लान अंकित करेंगे.

पटना. मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक दोनों पालियों में संचालित होगी. परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की रौल कोडवार, विषयवार, पालीवार सूची भेज दी गयी है. परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक परीक्षा शुरू होने से पहले परीक्षार्थियों का विषयवार सीट प्लान नोटिस बोर्ड पर लगायेंगे. इसके साथ ही परिसर में ब्लैक बोर्ड पर भी सीट प्लान अंकित करेंगे. इसके साथ सीट प्लान की एक कॉपी दंडाधिकारी के हस्ताक्षर के साथ बिहार बोर्ड के सचिव को भेजनी होगी.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कहा है कि जिन सेंटर पर इंटर की परीक्षा हो रही है और मैट्रिक की परीक्षा भी उसी सेंटर पर शुरू होनी है, तो वहां की व्यवस्था पहले जैसी ही रहेगी. परीक्षा हर हाल में समय पर शुरू करानी होगी. प्रश्नपत्र, कॉपियों व ओएमआर शीट का वितरण सीट प्लान के अनुसार ही किया जायेगा. प्रत्येक वर्ष मैट्रिक परीक्षा में स्टूडेंट्स की बढ़ती संख्या के अनुपात में जिला मुख्यालय एवं अनुमंडलों में परीक्षा भवनों की कमी को देखते हुए मैट्रिक परीक्षा दो शिफ्टों में संचालित होगी.

सीसीटीवी और वीडियोग्राफी की व्यवस्था को लेकर डीएम करेंगे समीक्षा कदाचारमुक्त परीक्षा के संचालन के उद्देश्य से प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाये जायेंगे. कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन में बाधा डालने वाले असामाजिक तत्व कैमरे की नजर में रहेंगे. जिन परीक्षा केंद्रों परीक्षा केंद्र के पिछले अथवा बाहरी हिस्से में वीडियोग्राफी की व्यवस्था करायी जायेगी, उसकी समीक्षा जिला पदाधिकारी द्वारा की जायेगी. जिन स्थानों पर इसकी आवश्यकता बहुत जरूरी हो, वहां परीक्षा केंद्र के बाहरी व पिछले भाग के लिए एक वीडियोग्राफर नियुक्त किये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें