एयरटेल (Airtel Down) के यूजर्स के लिए आज परेशानी भरा दिन है. आज सुबह से ही एयरटेल (Airtel Down) की ब्रॉडबैंड और मोबाइल सर्विस डाउन चल रही है. एयरटेल के सैकड़ों यूजर्स ने इसकी शिकायत सोशल मीडिया में की है. एयरटेल के कस्टमर (Airtel) का कहना है कि शुक्रवार सुबह से ही इंटरनेट और फोन नेटवर्क की समस्या सामने आ रही है.
इधर एयरटेल कंपनी (Airtel) ने भी कहा है कि नेटवर्क में कुछ परेशानी आ रही है. जिसके कारण कंपनी के कस्टमर्स (Airtel Down) को परेशानी की सामना करना पड़ रहा है. हालांकि एयरटेल कंपनी ने कहा है कि समस्याओं को जल्द ठीक कर लिया जाएगा. बता दें, दिल्ली, मुंबई समेत देश के कई हिस्सों में एयरटेल कनेक्शन फाइबर इंटरनेट से लेकर ब्रॉडबैंड और मोबाइल नेटवर्क तक डाउन हुए पड़े हैं.
Our internet services had a brief disruption and we deeply regret the inconvenience this may have caused you. Everything is back as normal now, as our teams keep working to deliver a seamless experience to our customers.
— airtel India (@airtelindia) February 11, 2022
गौरतलब है कि एयरटेल (Airtel) देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी है. यह खास तौर पर अपनी सर्विस के लिए जानी जाती है. लेकिन आज आ रही समस्या को लेकर सैकड़ों यूजर्स ट्विटर पर समस्या को लेकर ट्वीट कर चुके हैं. कुछ यूजर्स ने का ट्विटर पर कहना है कि एयरटेल मोबाइल इंटरनेट सर्विस के अलावा एयरटेल थैंक्स ऐप और एयरटेल ब्रॉडबैंड सर्विस भी काम नहीं कर रहा है.
देशभर के कई यूजर्स एयरटेल में आ रही नेटवर्क की समस्या को लेकर शिकायत कर रहे हैं. एयरटेल यूजर्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म खास कर ट्विटर पर तरह तरह के मैसेज और मीम्स डाल रहे हैं. एक यूजर्स ने यहां तक कह दिया कि नेटवर्क डाउन होने के कारण उसे करोड़ों का नुकसान हो गया. शिकायतों का आलम ये है कि अब #AirtelDown ट्रेंड करने लगा है.
I lost a million because of just Airtel down, Who will take responsibility of it?
— Prayag (@theprayagtiwari) February 11, 2022
Posted by: Pritish Sahay