15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Chunav 2022: 15 या 16 फरवरी को कानपुर आ सकते हैं अखिलेश यादव

यूपी चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो चुकी है. ऐसे में अब अखिलेश यादव 15 या 16 फरवरी को कानपुर आ सकते हैं. कानपुर नगर और देहात के प्रत्याशी उनके कार्यक्रम को लेकर लगे हुए है.

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव (SP supremo Akhilesh Yadav) 15 या 16 फरवरी को कानपुर आ सकते हैं. कानपुर नगर और देहात के प्रत्याशी उनके कार्यक्रम को लेकर लगे हुए है. प्रत्याशियों के कहना है कि अखिलेश यादव के आने से चुनावी लहर में तेजी देखने को मिल सकती है.

कार्यक्रम को लेकर पार्टी मुख्यालय से संकेत मिलने के साथ ही प्रशासन से भी अनुमति लेने की कोशिश की जा रही है. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य भाजपा नेताओं के चुनावी कार्यक्रम को देखते हुए सपा समर्थकों ने भी अपने स्टार प्रचारकों के लिए जोर लगाना शुरू कर दिया है.

Also Read: UP Chunav 2022: पहले चरण में 623 कैंडिडेट की किस्मत EVM में लॉक, 60.17% वोटिंग के बाद अब रिजल्ट का इंतजार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का कन्नौज और कानपुर देहात का कार्यक्रम प्रस्तावित है. बताया जा रहा है कि पीएम की जनसभा का असर नगर की विधानसभा सीटों पर भी आएगा. सपा सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम से विधानसभाओं में असर देखने को मिलेगा. इसी लिए सपा सुप्रीमो का कार्यक्रम लिया जा रहा है. इसके अलावा टिकट न मिलने वाले नेताओं की उदासीनता को दूर किया जाएगा. इससे निष्क्रिय कार्यकर्ताओं में भी गति आ जाएगी. वहीं महानगर अध्यक्ष डॉ. इमरान का कहना है कि अभी इस मामले को लिखित आदेश नही आया है.

Also Read: UP Election 2022: कानपूर में पहली बार 991 मतदाता घर से डालेंगे वोट, इस दिन होगा मतदान

रिपोर्ट- आयूष तिवारी, कानपूर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें