10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेहरू की वजह से देश की आजादी के बाद 15 साल तक गोवा को झेलनी पड़ी गुलामी, कांग्रेस पर बरसे मोदी

PM Modi in Goa: पंडित जवाहर लाल नेहरू ने उनका समर्थन नहीं किया. इसलिए देश की आजादी के 15 साल बाद गोवा को आजादी (Goa Liberation) मिली.

PM Modi in Goa: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने एक बार फिर जवाहर लाल नेहरू का नाम लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है. पीएम मोदी ने गुरुवार को गोवा (Goa Assembly Election 2022) के मापुसा (Mapusa) में आयोजित एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की वजह से भारत की आजादी के बाद 15 साल तक गोवा को गुलामी झेलनी पड़ी. अगर प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू (Pandit Jawahar Lal Nehru) चाहते, तो भारत के साथ गोवा को भी आजादी मिल जाती, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.

नेहरू ने कहा- गोवा में सेना नहीं भेजेंगे

पीएम मोदी ने कहा कि गोवा की आजादी (Liberation of Goa) के लिए यहां के लोग संघर्ष कर रहे थे. देश के बड़े नेता उनका समर्थन कर रहे थे, लेकिन देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने उनका समर्थन नहीं किया. इसलिए देश की आजादी के 15 साल बाद गोवा को आजादी (Goa Liberation) मिली. उन्होंने कहा कि लाल किले की प्राचीर से देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित नेहरू ने कहा था कि वह गोवा की मुक्ति के लिए सेना नहीं भेजेंगे.

कुछ घंटों के भीतर मिल सकती थी गोवा को मुक्ति

पीएम ने कहा कि अगर पंडित जवाहरलाल नेहरू ने सेना भेज दी होती, तो गोवा को 1947 में भारत को आजादी मिलने के ‘कुछ घंटों के भीतर’ गुलामी से मुक्त किया जा सकता था. लेकिन, राज्य को पुर्तगाली शासन से मुक्त होने में 15 साल लग गये. राज्य में 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मोदी ने कहा कि कांग्रेस गोवा को अपना ‘दुश्मन’ मानती रही है और वही व्यवहार अब भी जारी है, जिसे पार्टी द्वारा राज्य पर लगातार थोपी गयी राजनीतिक अस्थिरता के माध्यम से देखा जा सकता है.

Also Read: Goa Election Date: गोवा की 40 विधानसभा सीटों पर वोटिंग 14 फरवरी को, BJP ने कांग्रेस से छीन ली थी सत्ता
कांग्रेस के मन में गोवा के लिए शत्रुता की भावना

प्रधानमंत्री ने भाजपा के लिए प्रचार करते हुए कहा, ‘कांग्रेस ने गोवा के युवाओं की राजनीतिक संस्कृति, आकांक्षाओं को कभी नहीं समझा. उनके मन में हमेशा गोवा के प्रति शत्रुता की भावना रही है.’ भाजपा राज्य में लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए जनादेश की मांग कर रही है. मोदी ने कहा कि कई ऐतिहासिक तथ्य हैं, जिन्हें लोगों से छिपाकर रखा जाता है.


गोवा की आजादी के लिए कांग्रेस ने कुछ नहीं किया

उन्होंने कहा, ‘दो-तीन दिन पहले मैंने संसद में बात की थी और देश को सच बताया था कि कैसे कांग्रेस ने गोवा के मुक्ति आंदोलन को तबाह कर दिया.’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘बहुत से लोग नहीं जानते कि गोवा भारत की आजादी के 15 साल बाद आजाद हुआ था. (आजादी के बाद) भारत के पास सेना के रूप में एक ताकत थी, एक मजबूत नौसेना थी. काम (गोवा की मुक्ति) कुछ घंटों में हो सकता था, लेकिन कांग्रेस ने 15 साल तक कुछ नहीं किया. 19 दिसंबर 1961 को मुक्त कराये गये गोवा को वर्ष 1987 में राज्य का दर्जा मिला.

Also Read: Goa Chunav: राहुल गांधी का एलान- गोवा के लोगों के लिए ‘न्याय स्कीम’, हर महीने गरीब को मिलेंगे 6000 रुपए
गोवा के लिए सत्याग्रहियों ने किया गोलियों का सामना

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने गोवा को तब ‘छोड़’ दिया, जब लोग इसकी मुक्ति के लिए संघर्ष कर रहे थे और सत्याग्रहियों को गोलियों का सामना करना पड़ रहा था. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस सरकार उनके बचाव के लिए नहीं आयी.’ पीएम मोदी ने कहा कि भारत के पहले प्रधानमंत्री नेहरू ने लाल किले से अपने भाषण में विशेष रूप से कहा था कि वे गोवा को आजाद कराने के लिए सेना नहीं भेजेंगे. क्या गोवा के लिए यही तरीका है? गोवा के बारे में कांग्रेस के विचार पहले भी ऐसे थे और अब भी वैसे ही हैं.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें