14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद गोमो रेलखंड पर परिचालन बाधित, आज शाम तक ट्रेनों की आवाजाही रहेगी बंद, ये है बड़ी वजह

धनबाद गोमो रेलखंड पर परिचालन बाधित है, आज शाम साढ़े 5 बजे तक ट्रेनों की आवाजाही नहीं होगी. क्यों कि कातरस के गोशाला पुल में नये अंडरपास का निर्माण हो रहा है

धनबाद : कातरस के गोशाला पुल में नये अंडरपास का स्ट्रकचर के एक साइड की पुशिंग लगभग पूरी हो चुकी है. कार्यरत कर्मियों के अनुसार कल रात ही इसका काम पूरा कर लिया गया. एनएचएआई और अशोका बिल्डकोन के करीब 50 से अदिक कर्मी दिन रात इसके काम में लगे हुए थे.

आज दूसरे स्ट्रक्चर की पुशिंग के लिए रेलवे फिर से 9 घंटे का ट्रैफिक और व पावर ब्लॉक लेगी. यही कारण है कि आज साढ़े 8 बजे से ही ट्रेनों की आवाजाही बंद है. जो आज साम साढ़े 5 बजे तक रहेगी. इससे पहले 30 जनवरी को बायीं साइड के गार्टर को निकालकर दाहीने साइड में बैठाया गया था. बायें साइड में फिर से रेलवे का मूल ट्रैक बैठा दिया जाएगा.

इसके बाद दूसरे साइड के ढांचे की पुशिंग शुरू की जाएगी. 22 फरवरी को तीसरे फेज में लिये जाने वाले ब्लॉक में एनएचएआई के बिछाये गये गार्टर ट्रैक को हटाकर रेलवे के मूल ट्रैक को बैठाया जाएगा. रेलवे के सीनियर डीएन एलमीना लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि 30 जनवरी को पहले फेज का काम पूरा कर लिया गया था.

जबकि दूसरे फेज में 10 फरवरी को दहीने साइड के गार्डर को बैठाया जाएगा. जिसका काम लगातार जारी है. इस अंडरपास से 30 अप्रैल से आवाजाही शुरू कर दी जायेगी.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें