7th Pay Commission latest update: एक करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों एवं पेंशनर्स के लिए खुशखबरी है. उनके वेतनमान (7th Pay Commission) के साथ-साथ डीए में भी वृद्धि (DA Hike) होने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सरकार कभी भी केंद्रीय कर्मचारियों के फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor) पर बड़ी घोषणा कर सकती है. इससे कर्मचारियों एवं अधिकारियों के वेतन (Salary Hike) ही नहीं बढ़ेंगे, भत्तों में भी वृद्धि हो जायेगी. खासकर महंगाई भत्ता. कर्मचारियों को लंबे अरसे से इसका इंतजार है.
हिमाचल प्रदेश, आंध्रप्रदेश, ओड़िशा, हरियाणा जैसे कई राज्यों में महंगाई भत्ता बढ़ाने (Dearness Allowance – DA Hike) का ऐलान किया जा चुका है. आंध्रप्रदेश की सरकार ने न केवल महंगाई भत्ता और अपने कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि का ऐलान किया है, बल्कि दक्षिण भारत के इस राज्य में सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र (Retirement Age) भी 2 साल बढ़ा दी गयी है. इससे आंध्रप्रदेश (Andhra Pradesh) के सरकारी कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गयी है. अब केंद्रीय कर्मचारियों को इस बात का इंतजार है कि कब केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार अपने कर्मचारियों के वेतन और महंगाई भत्ता में वृद्धि पर फैसला करती है.
सूत्रों की मानें, तो जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) के लिए भी मोदी सरकार अच्छी खबर दे सकती है. अगर सब कुछ ठीक रहा, तो कर्मचारियों का न्यूनतम मूल वेतन (Minimum Basic Salary) 18 हजार रुपये से बढ़कर 26 हजार रुपये हो जायेगा. महंगाई भत्ता में 3 फीसदी (3% DA Hike) की वृद्धि तय मानी जा रही है. यानी सरकार की घोषणा के बाद उन्हें अब 34 फीसदी महंगाई भत्ता मिलने लगेगा. कर्मचारी संघों ने फिटमेंट फैक्टर में भी संशोधन (Revision of Fitment Factor) की मांग सरकार से की है. उनका कहना है कि फिटमेंट फैक्टर को 2.57 से बढ़ाकर 3.68 किया जाये.
Also Read: 7th Pay Commission: 90 हजार रुपये बढ़ेगी केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी, ये है कैलकुलेशन
मीडिया रिपोर्ट्स पर भरोसा करें, तो केंद्रीय कर्मचारियों के फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor Latest Update) पर मोदी सरकार जल्द ही फैसला कर सकती है. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सरकारी कर्मचारियों के मूल वेतन में अच्छा-खासा इजाफा हो सकता है, जिसका लाभ एक करोड़ से अधिक कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को होगा. उम्मीद की जा रही है कि केंद्र सरकार 5 राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों के बीच में ही इसका ऐलान कर सकती है.
Also Read: सरकारी कर्मचारियों की लगेगी लॉटरी! Fitment Factor को हरी झंडी मिली, तो 8000 रुपये बढ़ेगी सैलरी
फिटमेंट फैक्टर से ही केंद्र सरकार के कर्मचारियों का वेतनमान तय होता है. पिछली बार वर्ष 2016 में फिटमेंट फैक्टर तय हुआ था. तब केंद्रीय कर्मचारियों का मूल वेतन 12,000 रुपये से बढ़कर 18,000 रुपये हो गया था. इस बार फिटमेंट फैक्टर बढ़ा, तो न्यूनतम वेतन 18,000 रुपये से बढ़कर 26,000 रुपये हो जायेगी.
Also Read: बजट से पहले कर्मचारियों को दोहरी खुशखबरी, बढ़ी सैलरी के साथ मिलेगा DA एरियर, रिटायरेंट की उम्र 62 साल हुई
केंद्र सरकार ने अगर मूल वेतन को 18 हजार रुपये से बढ़ाकर 26 हजार रुपये कर दिया, तो केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता भी बढ़ जायेगा. अभी उन्हें मूल वेतन के 31 फीसदी के बराबर महंगाई भत्ता मिलता है, जिसके बढ़कर 34 फीसदी होने की पूरी-पूरी संभावना है. बता दें कि महंगाई भत्ता यानी डीए की गणना का अपना फॉर्मूला है. मूल वेतन को डीए की दर से गुणा करके निकाला जाता है. केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में दो बार जनवरी और जुलाई बदलाव होता है. हालांकि, इस बार जनवरी बीत जाने के बावजूद इस पर सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया है.
Posted By: Mithilesh Jha
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.