29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Prayagraj News: द्वादश माधव मंदिर को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल, कब्जा मुक्त कराने की मांग

Prayagraj News: इलाहाबाद हाइकोर्ट में द्वादश माधव मंदिर को संरक्षित करने और परिक्रमा मार्ग को कब्जा मुक्त करने को लेकर याचिका दाखिल की गई है. हरिचैतन्य ब्रह्मचारी टीकरमाफी और समाजसेवी योगेंद्र कुमार पांडेय की तरफ से यह याचिका दाखिल की गई है.

Prayagraj News: प्रयागराज में संगम स्नान के बाद द्वादश माधव मंदिर के दर्शन का पुराणों और धर्म ग्रंथों में अत्यधिक लाभ माना गया है, लेकिन वर्तमान समय में द्वादश माधव में से अधिकतर पर अनाधिकृत रूप से कब्जा है या मंदिर जाने के मार्ग को अवरूद्ध कर दिया गया है. अब द्वादश माधव को संरंक्षित करने और कब्जा मुक्ति के संबंध में हरिचैतन्य ब्रह्मचारी टीकरमाफी और समाजसेवी योगेंद्र कुमार पांडेय की तरफ से इलाहाबाद उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की गई है.

द्वादश माधव मंदिर का है पौराणिक महत्व

याचिका के माध्यम से कहा गया है कि प्रलय के बाद ब्रह्मा जी के द्वारा मां लक्ष्मी, मां सरस्वती के संकल्प से द्वादश माधव की स्थापना की गई. वर्तमान समय में परिक्रमा मार्ग में अनधिकृत कब्जे के कारण संत और महात्मा द्वादश माधव की त्रिकोणी परिक्रमा नहीं कर पा रहे हैं. अधिकतर मंदिर जीर्ण स्थिति में है और कुछ मंदिर और मार्ग पर अनाधिकृत रूप से कब्जा कर लिया गया है.

Also Read: BJP Candidate List 2022: प्रयागराज की छह सीटों पर प्रत्याशी घोषित, फाफामऊ से गुरु प्रसाद मौर्य को टिकट

याचिका में सचिव पर्यटन, आयुक्त प्रयागराज मंडल, जिलाधिकारी प्रयागराज, उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण, मुख्य नगर अधिकारी और कमांडर 508 आर्मी बेस आदि को पक्षकार बनाया गया है.

Also Read: प्रयागराज की धर्मसंसद में विवादित बयानों की बौछार: हिंदुओं के 5 बच्चे, भारत को हिंदूराष्ट्र बनाने की मांग
जानिए, प्रयागराज में कहां-कहां स्थित है द्वादश माधव

  1. प्रथम तीर्थ आदि वट त्रिवेणी माधव को संगम में स्थित माना जाता है.

  2. असि माधव, नाग वासुकि मंदिर में स्थापित है.

  3. संकष्टहर माधव, प्रतिष्ठानपुरी (झूंसी) में स्थित है.

  4. शंख माधव मंदिर, झूंसी छतनाग गांव में गंगा तट पर स्थित है. वर्तमान समय में सदाफल देव आश्रम द्वारा चारों तरफ से बाउंड्री कर ली गई है.

  5. चक्र माधव, अरैल स्थित में स्थित है .

  6. आदि वेणी माधव, नैनी में मां गंगा के तट पर स्थित है.

  7. गदा माधव, छिवकी रेलवे स्टेशन के पास स्थित है.

  8. पदम माधव, घूरपुर गांव के वीकर देवरिया में स्थित हैं.

  9. मनोहर माधव, जानसेनगंज में स्थित हैं.

  10. अनंत माधव, कैंट की जमीन ओडी फोर्ट में स्थित है

  11. बिंदु माधव, द्रोपदी घाट पर स्थित है.

  12. वेणीमाधव, दारागंज के निराला मार्ग पर स्थित है.

रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें