Surya Gochar 2022: सूर्य राशि परिवर्तन सभी राशियों को प्रभावित करेगा. वर्तमान समय में सूर्य मकर राशि में गोचर कर रहे हैं. सूर्य मकर राशि से निकलकर अब शनि की राशि कुंभ में प्रवेश करेंगे.सूर्य का शनि की राशि कुंभ में प्रवेश इन जातकों को तगड़ा लाभ कराएगा. जानते हैं फरवरी 2022 के दूसरे हफ्ते में होने जा रहा सूर्य का गोचर किन राशि वालों को फायदा देगा. सूर्य देव 13 फरवरी को मकर राशि की यात्रा समाप्त करके कुंभ राशि में प्रवेश कर रहे हैं. इस राशि पर यह 14 मार्च की मध्यरात्रि 12 बजकर 15 मिनट तक गोचर करेंगे उसके बाद मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे
वृषभ राशि (Taurus) : सूर्य का राशि परिवर्तन वृषभ राशि वालों के लिए सुनहरे दिन लाएगा. वर्कप्लेस में जमकर फायदा मिलेगा. आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. धन लाभ होगा. आय भी बढ़ सकती है और रुका हुआ पैसा भी मिल सकता है. कुल मिलाकर यह समय बड़ा लाभ देगा.
मिथुन राशि (Gemini): सूर्य का राशि परिवर्तन मिथुन राशिवालों के लिए लाभदायक है. भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. आय में वृद्धि होगी. नौकरी में प्रमोशन के योग बनेगा. विद्यार्थियों को मेहनत का उचित परिणाम मिलेगा. परिवार के साथ मनोरंजन संबंधी कार्यक्रम बनेंगे. घर का माहौल सुखद और खुशनुमा रहेगा.
तुला राशि (Libra): राशि से पंचम विद्या भाव में गोचर करते हुए सूर्य का प्रभाव विद्यार्थियों एवं प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों के लिए बेहतरीन रहेगा किन्तु प्रेम संबंधी मामलों में उदासीनता रहेगी। संतान संबंधी चिंता में कमी आएगी. नव दंपति के लिए संतान प्राप्ति एवं प्रादुर्भाव के भी योग। आय के साधन बढ़ेंगे. लिए गए निर्णय और किए गए कार्यों की सराहना होगी. परिवार के वरिष्ठ सदस्यों तथा बड़े भाइयों से भी सहयोग के योग. सरकारी विभागों में रुके कार्य संपन्न होंगे.
कुंभ राशि (Aquarius): कुंभ राशि को आर्थिक लाभ मिलेगा. जो भी कार्य करेंगे, उसमें सफलता मिलेगी. आय के नए स्त्रोत भी बढ़ेंगे. पारिवारिक माहौल सुखद और व्यवस्थित रहेगा. विदेश में काम करने का अवसर प्राप्त हो सकता है. परिवार और समाज में आपकी छवि निखरेगी. सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे.
मकर राशि (Capricorn): मकर राशि वालों के लिए सूर्य का गोचर कोई बड़ी खुशखबरी देगा. खासकरके नौकरीपेशा लोगों को लाभ होगा. नए जॉब के ऑफर मिल सकते हैं. बेरोजगारों को नौकरी मिल सकती है. आय बढ़ने से आर्थिक हालात बेहतर होंगे. घर में खुशहाली रहेगी.