रांची : राज्य सरकार अब सरकारी स्कूलों में पढ़नेवाले बच्चों को राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएसइ), एनडीए व क्लैट की तैयारी भी करायेगी. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा इस संबंध में प्रस्ताव तैयार किया गया है. विभागीय प्रस्ताव को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने अपनी सहमति दे दी है.
अब आगे की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. अगले सत्र से बच्चों को इसकी तैयारी करायी जायेगी. इन प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी का संचालन भी आकांक्षा के तहत ही किया जायेगा. राज्य में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा मेडिकल व इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए आकांक्षा-40 का संचालन किया जा रहा है.
राज्य सरकार द्वारा संचालित आकांक्षा-40 कोचिंग संस्थान में पढ़नेवाले विद्यार्थी मेडिकल और इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षाओं में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. कई विद्यार्थियों का चयन आइआइटी व देश के नामी मेडिकल कॉलेजों में हुआ है. इसी सफलता को देखते हुए शिक्षा विभाग द्वारा एनटीएसइ, एनडीए और क्लैट की तैयारी भी शुरू करायी जा रही है.
इन प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए भी विद्यार्थियों का चयन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा. विद्यार्थी का चयन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होगा. चयनित विद्यार्थियों का कक्षा नौ में नामांकन कराया जायेगा. विद्यार्थियों को आवासीय सुविधा प्रदान की जायेगी. जैक द्वारा प्रवेश परीक्षा ली जायेगी, इस संबंध में शिक्षा विभाग द्वारा विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया जायेगा.
Posted By : Sameer Oraon