पटना. तीन वर्ष अनिवार्य ऑन्ड पीजी पदस्थापना की मांग को लेकर पीजी पास मेडिकल स्टूडेंट बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के पास पहुंचे. छात्रों ने इस संबंध में प्रधान सचिव को एक ज्ञापन भी सौंपा है.
छात्रों का कहना है कि वर्ष 18-21 सत्र में पास हुए मेडिकल स्टूडेंट के सामने आज भूखे मरने की नौबत आ चुकी है. उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण पहले ही परीक्षाफल आने में छह माह की देरी हो गयी.
अब पिछले दो माह से परीक्षाफल लेकर घर में बैठे हुए हैं. अब तक पदस्थापना नहीं हो पाया है. अधिकतर छात्रों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. साथ ही बहुमूल्य समय की भी क्षति हो रही है. पढ़ाई पूरी करने और परीक्षा पास कर लेने के बाद भी परिवार से मदद लेने को मजबूर हैं, ऐसे में हम सभी पदस्थापना का इंतजार कर रहे हैं.
मेडिकल छात्र दीपक कुमार ने बताया कि मौखिक रूप से यह आग्रह कई बार किया जा चुका है, आज हम लोग लिखित रूप में यह निवेदन करने आये हैं. अब तक हम लोगों की मांग पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी है. इस निवेदन के बाद उम्मीद है कि सरकार हम लोगों के पदस्थापन को लेकर कदम उठायेगी.