UP Assembly Election 2022: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद के बिलारी में जनसभा को वर्चुअली संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में अराजकता फैलाने वाले लोगों से सरकार सख्ती से निपटी है. ये लोग फिर से गर्मी दिखा रहे हैं. 10 मार्च को फिर से बीजेपी सरकार को आने दीजिए. इनकी गर्मी को भी शांत कराने का कार्य सरकार करेगी.
#WATCH | People creating anarchy have been strictly dealt with in last 5 years. Ye fir se garmi dikh rahe hain. 10 March ke baad fir se BJP sarkar aane dijiye, inki garmi ko shant karane ka kary sarkar karegi: CM Yogi Adityanath addressing a virtual rally in Moradabad's Bilari pic.twitter.com/ZoF77th3C9
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 9, 2022
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बिलारी में वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं को अपनी सुरक्षा की चिंता करने की जरूरत नहीं है. उनको सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना, हमारा दायित्व है. हमारे युवाओं को भी रोजगार की चिंता करने की जरूरत नहीं है. उन्हें रोजगार उपलब्ध कराना हमारा दायित्व है. हम इस साल अपने युवाओं को एक करोड़ टैबलेट और स्मार्टफोन बांटने जा रहे हैं.
Also Read: UP Chunav 2022: बीजेपी ने एक भी मुस्लिम उम्मीदवार को नहीं दिया टिकट, जानें क्या बोले सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि 2017 के पहले किसानों की उपज सरकार खरीदती नहीं थी. खरीदारी होती भी थी तो वह बिचौलियों के माध्यम से की जाती थी. आज सरकार किसानों से सीधे उपज खरीदती है और पैसे भी सीधे उनके अकाउंट में भेजती है.
Also Read: UP Election 2022: सीएम योगी का अखिलेश पर तंज, कहा- बाप मार डारिस अंधियारे में, बेटवा बना बा पॉवर हाउस
सीएम योगी ने बिलारी में वर्चुअली जनसभा को संबोधित करते हुए संभल के सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि परमेश्वर लाल सैनी बीजेपी के एक कर्मठ कार्यकर्ता हैं. पिछली बार संभल में वे चूके. वहां का सांसद आज बेशर्मी से तालिबान का समर्थन कर रहा है. अगर परमेश्वर लाल सैनी वहां से सांसद होते तो आधी आबादी के सामने ऐसी अपमानजनक स्थिति नहीं आती. यह जानते हुए भी तालिबान महिला विरोधी है, वह तालिबान का समर्थन कर रहे हैं.
सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन की भाजपा सरकार ने कोरोना महामारी की चुनौतियों के बीच ‘आपदा को अवसर’ मानते हुए आप सभी के जीवन और जीविका को सुरक्षित करने का कार्य किया. जनपद मुरादाबाद में 5.15 लाख परिवारों को बिना भेदभाव मुफ्त राशन की डबल डोज मिल रही है. ऐसे होता है सामाजिक न्याय…
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में डबल इंजन की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में ₹36,000 करोड़ से 86 लाख किसानों को कर्ज से मुक्ति दिलाने का संकल्प पूरा हुआ. अकेले मुरादाबाद में 56,625 अन्नदाता किसानों को ₹326.51 करोड़ की कर्जमाफी का लाभ मिला. बीजेपी सरकार में किसानों का हित सुरक्षित है.
Also Read: UP Election 2022: मायावती ने सीएम योगी के खिलाफ उतारा मुस्लिम उम्मीदवार, बसपा ने जारी की एक और लिस्ट
सीएम योगी ने कहा कि मुरादाबाद के बने पीतल के बर्तन लोग अपनी बेटी को शादी में उपहार देते थे. बड़े गर्व से कहते थे, ‘मुरादाबाद का पीतल’ है, लेकिन, सरकारों की अदूरदर्शिता व उपेक्षा के चलते यहां पीतल उद्योग बंद होता गया. आज भाजपा सरकार के अभिनव प्रयासों से यहां का पीतल उद्योग पुनर्जीवित हो उठा है.
Posted By: Achyut Kumar