UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विदानसभा चुनाव का आगाज गुरूवार से होने वाला है.10 फरवरी को पहले चरण का मतदान होने जा रहा है. वहीं मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi Interview) ने न्यूज एजेन्सी ANI को इंटरव्यू दिया है. स्मिता प्रकाश को दिए गये अपने इंटरव्यू में पीएम मोदी ने तामाम मुद्दों पर अपनी राय रखी है. यहां पढ़े पीएम मोदी के इंटरव्यू की सभी जरूरी बातें.
#WATCH | "We saw game of 'two boys' earlier too. They had such arrogance that they used the words 'Gujarat ke do gadhe'. UP taught them a lesson. Another time there were 'two boys' & a 'bua ji' with them. Still, it didn't work out for them..," says PM on political dynamics in UP pic.twitter.com/XMmuRyNE5B
— ANI (@ANI) February 9, 2022
पीएम मोदी ने अपने इंटरव्यू में अखिलेश यादव और जंयत चौधरी पर भी जमकर निशाना साधा. हमने पहले भी दो लड़कों का खेल देखा था। उनमें इतना अहंकार था कि उन्होंने ‘गुजरात के दो गढ़े (गधे)’ शब्दों का प्रयोग किया. यूपी ने उन्हें सबक सिखाया. अखिलेश यादव के बयान यूपी में योजनाएं भाजपा की नहीं हैं, भाजपा अमलीजामा पहनाती है, इस पर पीएम मोदी ने कहा कि देश में एक कल्चर चला है, राजनेता बोलते रहते हैं कि हम ये करेंगे, वो करेंगे. 50 साल बाद भी कोई अगर वो काम कर देगा तो कहेंगे कि हमने ये उस समय कहा था, ऐसे लोग बहुत मिल जाएंगे.
#WATCH | PM says to ANI "We won in 2014. We were then voted (to power) in 2017 & 2019. So the old theory (a party not repeating its victory in consecutive polls in UP) has been rejected by UP. They accepted us in 2014, 2017 & 2019. They'll accept us in 2022 after seeing our work" pic.twitter.com/w4CKhW0lqv
— ANI (@ANI) February 9, 2022
वहीं पीएम मोदी ने लखीमपुर खीरी मामले भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट जो कमेटी बनाना चाहती थी, राज्य सरकार ने सहमति दी. जिस जज के नेतृत्व में जांच चाहती थी सरकार ने सहमति दी. राज्य सरकार पारदर्शिता के साथ काम कर रही है तभी सुप्रीम कोर्ट की इच्छा के अनुसार सारे निर्णय करती है. पीएम मोदी ने सुप्रीम कोर्ट जो कमेटी बनाना चाहती थी, राज्य सरकार ने सहमति दी. जिस जज के नेतृत्व में जांच चाहती थी सरकार ने सहमति दी. राज्य सरकार पारदर्शिता के साथ काम कर रही है तभी सुप्रीम कोर्ट की इच्छा के अनुसार सारे निर्णय करती है.
हम 2014 में जीते थे, फिर हमें 2017 यूपी विधानसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव फिर से जनता ने चुना. इसलिए पुराने सिद्धांत यूपी में लगातार चुनावों में अपनी जीत को नहीं दोहराने वाली पार्टी को यूपी ने खारिज कर दिया है. पीएम ने आगे कहा कि जनता ने हमें 2014, 2017 में हमें स्वीकार किया और 2019 वे हमारा काम देखकर यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में भी हमें स्वीकार करेंगे.