20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना डॉक्टर के चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटर को कोडरमा प्रशासन ने किया सील, कई एक्सपायरी दवाइयां भी बरामद

jharkhand news: कोडरमा जिला प्रशासन बुधवार को रेस में दिखी. अवैध दवाइयों के कारोबार समेत बिना डॉक्टर के अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालित की शिकायत पर कार्रवाई हुई है. एसडीओ ने दो अल्टासाउंड सेंटर को सील किया, वहीं, कई प्रतिबंधित व एक्सपायरी दवाइयां बरामद हुई.

Jharkhand news: कोडरमा में नियम-कानून को ताक पर रखकर अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालित करने एवं अवैध तरीके से दवाइयों के कारोबार की सूचना पर जिला प्रशासन की टीम ने बुधवार को शहर के विभिन्न इलाकों में छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान बिना डॉक्टर के संचालित मिले अल्ट्रासाउंड सेंटर पर कार्रवाई की गई. प्रशासनिक टीम ने डॉक्टर गली में संचालित पवन श्री अल्ट्रासाउंड व राजगढ़िया रोड में संचालित एडवांस अल्ट्रासाउंड को सील कर दिया. वहीं, माइका गली में एक मकान में बिना लाइसेंस के भारी मात्रा में दवाइयों का स्टॉक बरामद हुआ. इसमें कई दवाइयां एक्सपायरी व प्रतिबंधित थीं. ऐसे में उक्त गोदाम को भी सील कर दिया गया है.

Undefined
बिना डॉक्टर के चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटर को कोडरमा प्रशासन ने किया सील, कई एक्सपायरी दवाइयां भी बरामद 2
पवन श्री अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापा

एसडीओ मनीष कुमार के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम गोपनीय तरीके से बुलेट पर हेलमेट लगा छापामारी करने निकली. टीम ने सबसे पहले डॉक्टर गली में संचालित पवन श्री अल्ट्रासाउंड में जांच की, तो यहां डॉक्टर नहीं मिले. बताया जा रहा है कि उक्त अल्ट्रासाउंड में टेक्नीशियन के जरिए मरीजों का अल्ट्रासाउंड कराया जा रहा था. इस मामले में अल्ट्रासाउंड का संचालन कर रहे एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया गया. हालांकि, बाद में उसके द्वारा क्लिनिक संचालक नहीं होने की बात कही गई.

एडवांस अल्ट्रासाउंड सील

टीम यहां से रजगढ़िया रोड पहुंची व अन्य अल्ट्रासाउंड सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान एडवांस अल्ट्रासाउंड खुले पाये जाने पर उसे भी सील कर दिया गया. हालांकि, संचालक का कहना था कि कई दिनों से अल्ट्रासाउंड बंद है. आज सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए सेंटर खोला गया था. टीम ने अन्य अल्ट्रासांड के कागजातों की भी जांच कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

Also Read: टाना भगत विकास प्राधिकार की बैठक में उठे कई मुद्दे, लाेहरदगा डीसी ने अधिकारियों को दिये निर्देश घर में रखा था दवाइयां का अवैध स्टॉक, तीन अन्य गोदाम/दुकानें सील

एसडीओ ने झंडा चौक स्थित माइका गली के अलावा गौरी शंकर मोहल्ला में दवा दुकानों, गोदाम की जांच की. इस दौरान माइका गली में एक आवासीय परिसर में बिना लाइसेंस के भारी मात्रा में दवाइयां रखे जाने की सूचना पर उस मकान के दरवाजे में लगे ताला को तोड़वा कर जांच की गई. दवाइयों में एक्सापायरी व प्रतिबंधित दवा भी बरामद हुई. ऐसे में दीपक वर्णवाल द्वारा संचालित इस गोदाम को सील कर दिया गया. वहीं, अन्य दवा दुकान/गोदाम की भी जांच की गई. जांच के क्रम में संदेह होने पर नवनीत फार्मा, विश्वकर्मा फार्मा के गोदाम व श्रेया इंटरप्राइजेज को भी सील कर दिया गया.

डीसी के निर्देश पर हुई छापामारी

इस संबंध में एसडीओ मनीष कुमार ने बताया कि कुछ अल्ट्रासाउंड व मेडिकल दुकानों के द्वारा गैर कानूनी तरीके से कार्य करने की शिकायत डीसी को मिली थी. इसी को लेकर छापामारी की गई. कहा कि पवन श्री अल्ट्रासाउंड व प्रतिबंधित दवा बेचने वाले दुकान संचालक पर थाना में मामला दर्ज होगा. वहीं, सील किये गये दवा गोदाम व दुकानों को लेकर जांच में संदेह हुआ है. इन लोगों ने सपोर्ट भी नहीं किया. ऐसे में तत्काल सील किया गया है. ड्रग इंस्पेक्टर के साथ विस्तृत जांच के बाद आगे का निर्णय लिया जायेगा. छापामारी में प्रशिक्षु उप समाहर्ता गिरेन्द्र टुटी, सारांश जैन के अलावा नगर प्रशासक विनित कुमार व पुलिस बल के जवान शामिल थे.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें