UP Vidhan Sabha Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी को समाजवादी पार्टी ने बांसडीह सीट से प्रत्याशी बनाया है. रामगोविंद चौधरी ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान अपने एफिडेविट में उन्होंने बताया कि उनकी संपत्ति में पांच साल में कोई इजाफा नहीं हुआ है. बांसडीह सीट पर तीन मार्च को मतदान होना है. मतगणना 10 मार्च को होगी.
एफिडेविट के मुताबिक, नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी के पास नगद 25 हजार रुपये है. वहीं, उनकी चल संपत्ति में पांच साल में करीब 13 लाख रुपये का इजाफा है, लेकिन अचल संपत्ति में इतनी ही रकम कम हो गई. नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि उनके पास कोई वाहन नहीं है. पिछले चुनाव के समय उन्होंने एक कार की जिक्र की थी, जो इस बार उनके पास नहीं है.
Also Read: UP Election 2022: बरेली में पूर्व मंत्री रामगोविंद चौधरी बोले- लाल टोपी ही कमल को सत्ता से बाहर करेगी
नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी के एफिडेविट के मुताबिक, उनके पास 68 लाख 47 हजार रुपये की चल संपत्ति और 92 लाख 34 हजार के करीब अचल संपत्ति है. उनके पास 100 ग्राम सोना और 500 ग्राम चांदी है. सोना की कीमत करीब चार लाख 80 हजार और चांदी की कीमत करीब 20 हजार रुपये बतायी जा रही है.
Also Read: UP Chunav 2022: चुनाव देखकर पेट्रोल-डीजल के दाम घटाए, जनता के दुख से BJP को मतलब नहीं- रामगोविंद चौधरी
रामगोविंद चौधरी के पास 2017 में अचल संपत्ति एक करोड़ पांच लाख 21 हजार रुपये और चल संपत्ति 55 लाख रुपये थी. यानी उनके पास एक करोड़ 60 लाख रुपये की संपत्ति थी. वहीं इस बार एक करोड़ 60 लाख 81 हजार रुपये की संपत्ति है.
साल – चल संपत्ति- अचल संपत्ति
-
2022- 68 लाख 47 हजार- 92 लाख 34 हजार
-
2017- 55 लाख- एक करोड़ पांच लाख 21 हजार
-
2017, 2012- राम गोविंद चौधरी- सपा
-
2007- शिव शंकर- बसपा
-
2002- राम गोविंद चौधरी- एसजेपी (आर)
-
1996- बच्चा पाठक- कांग्रेस
-
1993, 1991- बच्चा पाठक- कांग्रेस
-
1989- विजयलक्ष्मी- जेडी
-
कुल मतदाता- 3,85,408
-
पुरुष- 2,09,471
-
महिला- 1,75,937
Also Read: UP Chunav 2022: बरेली में CR पचपारा और रमा बल्लभ सबसे कम दिन तक रहे विधायक, अशफाक अहमद ने बनाया रिकॉर्ड
-
क्षेत्र में विकास का ना होना.
-
कई बाढ़ प्रभावित क्षेत्र हैं.
-
कई इलाकों में भूमि कटान.