13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक पारी में 10 विकेट लेने वाले जिम लेकर और दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा का आज है जन्मदिन

ऑस्ट्रेलिया आज भी इंग्लैंड के खिलाफ वह मैच नहीं भूल पायेगा, जिसमें जिम लेकर ने एक पारी में 10 विकेट लिए थे. इस टेस्ट मैच की पहली पारी में जिम लेकर ने नौ बल्लेबाजों को आउट किया था. वहीं दूसरी पारी में उन्होंने सारे 10 विकेट अपने नाम कर लिए.

इंग्लैंड के महान स्पिनर जिम लेकर और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा का आज जन्मदिन है. इस वजह से क्रिकेट जगत के लिए आज का दिन खास है. जिम लेकर वही गेंदबाज हैं जिन्होंने सबसे पहले टेस्ट की एक पारी में दस विकेट चटकाने का गौरव प्राप्त किया है. जबकि मैक्ग्रा के नाम टेस्ट क्रिकेट में 550 विकेट है. मैक्ग्रा 550 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज हैं.

कुंबले और एजाज पटेल ने भी लिये हैं एक पारी में 10 विकेट

टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में दस विकेट चटकाने का कारनामा अब तक दुनिया के तीन ही गेंदबाज कर पाए हैं. भारत के अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ एक पारी में दस विकेट लिया था. जबकि न्यूजीलैंड के एजाज पटेल ने भारत के खिलाफ पिछले ही साल एक पारी में दस विकेट लेने का गौरव प्राप्त किया है. जिम लेकर ने यह कारनामा 66 साल पहले किया था.

Also Read: टीम में चयन नहीं होने पर छलका 10 विकेट लेने वाले एजाज पटेल का दर्द, कहा- स्पिनरों के लिए पिच तैयार करें
एक पारी में 10 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज

ऑस्ट्रेलिया आज भी इंग्लैंड के खिलाफ वह मैच नहीं भूल पायेगा, जिसमें जिम लेकर ने एक पारी में 10 विकेट लिए थे. इस टेस्ट मैच की पहली पारी में जिम लेकर ने नौ बल्लेबाजों को आउट किया था. वहीं दूसरी पारी में उन्होंने सारे 10 विकेट अपने नाम कर लिए. इस टेस्ट मैच में 19 विकेट लेने का उनका रिकॉर्ड आज भी बरकरार है. उनके इस प्रदर्शन के दम पर ही इंग्लैंड वह मुकाबला पारी और 170 रन से जीता था.

ऑस्ट्रेलिया की हुई थी शर्मनाक हार

1956 में खेले गये इस ऐतिहासिक मैच में इंग्लैंड ने पहली पार में 459 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया पहलीं पारी में 84 रन पर ढेर हो गयी. फॉलोऑन खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 205 रन पर ढेर हो गयी. इस प्रकार ऑस्ट्रेलिया यह मुकाबला एक पारी और 170 रन से हार गया. ऑस्ट्रेलिया के सबसे बुरी हार में इस हार का नाम हमेशा लिया जायेगा.

Also Read: India vs New Zealand: जिम लेकर और अनिल कुंबले के क्लब में शामिल होकर खुश हैं एजाज पटेल, बताया ऐतिहासिक दिन
मैक्ग्रा ने लिये हैं 563 टेस्ट विकेट

अब अगर ऑस्ट्रेलिया ने घातक तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा की बात करें तो उन्होंने 2006 में 550 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है. उसके बाद केवल जेम्स एंडरसन ही मैक्ग्रा के रिकॉर्ड को तोड़ पाए है. आज के समय में केवल पांच गेंदबाज ही हैं तो 500 से ज्यादा विकेट ले पाए हैं. श्रीलंकाई गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन 800, शेन वार्न 109, जेम्स एंडरसन 640, अनिल कुंबले 619 और मैक्ग्रा 563 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें