21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार प्राथमिक शिक्षक नियोजन: 43000 चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन 12 फरवरी तक,पढ़ें निर्देश

बिहार के प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए चयनित अभ्यर्थियों के शैक्षणिक और प्रशैक्षणिक दस्तावेजों के सत्यापन की समय सीमा 12 फरवरी तय की गयी है.

बिहार के प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए चयनित करीब 43 हजार अभ्यर्थियों के शैक्षणिक और प्रशैक्षणिक दस्तावेजों के सत्यापन की समय सीमा 12 फरवरी तय की गयी है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने इस संदर्भ में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष और जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिखा है.

पत्र में बीइटीइटी और एसटीइटी प्रमाण पत्रों की जांच समय पर करने के लिए ध्यान केंद्रित करने को कहा है. आधिकारिक पत्र के मुताबिक सीटीइटी प्रमाण पत्रों की जांच ऑनलाइन कराने का निर्णय भी लिया गया है.

अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को भी पत्र लिख कर कहा है कि 12 फरवरी शाम चार बजे तक दस्तावेजों के सत्यापन का प्रतिवेदन हर हाल में विभाग को उपलब्ध करा दिया जाये.

Also Read: बिहार MLC चुनाव: कांग्रेस की ग्राउंड हकीकत बेहद चिंताजनक, अब दिल्ली की टीम तय करेगी सीट और उम्मीदवार

अपर मुख्य सचिव ने शैक्षणिक और प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों के सत्यापन के संदर्भ में लिखा है कि सर्वप्रथम चयनित अभ्यर्थियों के शिक्षक पात्रता परीक्षा प्रमाण पत्र जैसे सीटीइटी और बीइटीइटी का शत-प्रतिशत सत्यापन जिला स्तर पर पूर्ण करा लिया जाये. बीइटीइटी के प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए आवश्यक पदाधिकारी की प्रति नियुक्ति कर बिहार बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय से सत्यापन 11 फरवरी तक करा लिया जाये. ताकि सीटीइटी उत्तीर्णता प्रमाण पत्रों का सत्यापन भी इसी अवधि में वेबसाइट के जरिये कराया जायेगा.

बिहार बोर्ड के अध्यक्ष को लिखे पत्र में अनुरोध किया है कि बोर्ड के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में प्रमाण पत्रों के सत्यापन की समुचित व्यवस्था करना सुनिश्चित किया जाये. अनुरोध में साफ किया है कि नियुक्त संबंधी सभी दस्तावेजों के सत्यापन की समूची कवायद 12 फरवरी तक पूरी कर दी जाये. ताकि शिक्षा विभाग चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए विभाग के स्तर पर निर्णय लिया जा सके. विभागीय जानकारी के मुताबिक 25 फरवरी तक हर हाल में छठे चरण के तहत चयनित हुए 43 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांट दिये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें