इंदिरा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी (इग्नू) में जनवरी सत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है. 10 फरवरी तक कोई भी छात्र या छात्राएं नामांकन ले सकते हैं. यूजी-पीजी समेत ढ़ाइ सौ से अधिक कोर्स में छात्र-छात्राएं नामांकन ले सकते हैं.
इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ अभिलाष नायक ने कहा कि छात्र ऑनलाइन नामांकन ले सकते हैं. इसके अतिरिक्त कई कोर्स ऑनलाइन मोड में चल रहे हैं. छात्र उनमें भी नामांकन ले सकते हैं. फिलहाल ऑनलाइन कक्षाएं चल रही हैं. जैसे ही नया ऑफलाइन कक्षाओं के लिए गाइडलाइन आता है, ऑफलाइन कक्षाएं भी शुरू की जायेंगी.
इग्नू के तहत पीएचडी कोर्स में नामांकन के लिए एंट्रेंस टेस्ट का फॉर्म भरा जा चुका है लेकिन कोविड के वजह से परीक्षाएं तय शेड्यूल से नहीं हो सकी थीं. यह परीक्षा 24 फरवरी को निर्धारित की गयी है.
Also Read: Sarkari Naukri 2022 LIVE: होने वाली है वन संरक्षक की प्रतियोगी परीक्षा, देखें सरकारी नौकरी से जुड़ी अपडेट
पटना क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत औरंगाबाद में इग्नू का नया सेंटर शुरू किया गया है. अब तक यहां कोई भी केंद्र नहीं था. इसकी अधिसूचना जारी हो गयी है. एसएन सिन्हा कॉलेज में उक्त केंद्र की पढ़ायी होगी.
इग्नू के तहत बीएड की पढ़ायी अब तक संत जेवियर दीघा में चल रही थी. अब 2021 बैच के छात्र-छात्राओं की पढ़ायी एएन कॉलेज में होगा. बीएड के केंद्र को यहां शिफ्ट कर दिया गया है. अगस्त 2021 तक बीएड का केंद्र दीघा संत जेवियर में चल रहा था. बीच में कुछ दिन पढ़ायी नहीं हो रही थी. अब उसे एएन कॉलेज में शिफ्ट किया गया है.
डिस्टेंस के तहत बीएड करने के इच्छुक छात्रों के लिए एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर नामांकन होता है. एएन कॉलेज में अपना खुद का भी बीएड विभाग है जहां रेगुलर मोड में 50 सीटों पर पढ़ायी होती है.
BJP ने दाऊद तो मांझी ने अलगाववादी की करायी एंट्री