16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Chunav 2022: पीएम मोदी ने मतदाताओं से कहा- अगर गलती की तो फिर दुकानें जलेंगी, खेत लहूलुहान होंगे

UP Chunav 2022: पीएम नरेंद्र मोदी ने जन चौपाल कार्यक्रम में सपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने मतदाताओं से कहा कि अगर इस बार गलती की तो फिर से दुकानें जलेंगी और खेत लहूलुहान होंगे.

UP Vidhan Sabha Chunav 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जन चौपाल के माध्यम से रामपुर, बदायूं और संभल के मतदाताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से कहा कि आपका एक-एक वोट यूपी को दंगा मुक्त रखेगा. सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास. ये डबल इंजन सरकार की नीति भी है और निष्ठा भी है. यही कारण है कि हर चुनाव में भाजपा पहले से अधिक समर्थन के साथ लौटती है. देश की महिलाएं, माताएं, बहनें, बेटियां भी जानती हैं कि भाजपा सरकार कैसे उनके हितों के लिए काम करती है.

नकली समाजवादी कर रहे बाबा साहेब का अपमान- पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने इस दौरान समाजवादी पार्टी पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जिन नकली समाजवादियों ने दलितों की जमीन पर कब्जे किए उनको आज वोट के लिए बाबा साहेब आंबेडकर याद आ रहे हैं, लेकिन इन लोगों की सच्चाई ये है कि ये लोग भूमाफिया को टिकट दे रहे हैं. ये लोग बाबा साहेब का अपमान करने वालों को टिकट दे रहे हैं.

Also Read: UP Election 2022: बीजेपी के घोषणा पत्र में सपा और कांग्रेस के वादों को भी मिली जगह, बस अंदाज बदल दिया
पीएम मोदी के संबोधन के प्रमुख अंश

  • यूपी परखता सबको है, लेकिन विश्वास उसी को देता है, जो उम्मीदों पर खरा उतरता है.

  • योगी सरकार से पहले के अनेक साल विकल्पों की तलाश में रहे, कभी एक को परखा, कभी दूसरे को, लेकिन अब यूपी को स्थायित्व का, निरंतरता का विश्वास मिल चुका है.

  • यूपी के लोगों ने देखा है कि जिनको पहले मौका दिया, उन्होंने कैसे विश्वासघात किया. किसी ने जातिवाद और भ्रष्टाचार को फैलाया, तो किसी ने परिवारवाद, माफियावाद, गुंडाराज और दंगा राज यूपी को दिया.

  • यूपी ने 2017 से पहले के अनेक साल भी देखे हैं, जब वादों के नाम पर सिर्फ धोखा होता था. आज बिजली की बात करने वाले जब सत्ता में थे, तब बिजली के तार कपड़े सुखाने के काम आते थे.

  • हमारा ट्रैक रिकॉर्ड कचरे से कंचन बनाने का है. उनका ट्रैक रिकॉर्ड कंचन को भी कचरा बनाने का है. यही प्राथमिकताओं का फर्क है. यही 2017 से पहले और आज का फर्क है.

  • ये लोग सत्ता पाने के लिए जिस प्रकार के खेल खेल रहे हैं, उनको अपने कारनामों का कोई अफसोस नहीं है, इसलिए वैसे ही उम्मीदवार दिए हैं. इनके उम्मीदवारों के नाम पढ़कर ही पता चल जाएगा कि उनकी सोच क्या है.

Also Read: BJP Manifesto: बीजेपी के संकल्प पत्र में छात्राओं के लिए FREE स्कूटी, 1 लाख का लोन, आंगनबाड़ियों के लिए..
अगर गलती की तो फिर दुकानें जलेंगी, खेत लहुलुहान होंगे- पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं सभी मतदाताओं से कहूंगा कि वोट डालने से पहले इनकी करतूतों को कभी भी मत भूलना. इनको गलती से भी मौका मिल गया तो, फिर खेत लहुलुहान होंगे, फिर दुकानें जलेंगी, फिर डर और खौफ का वो काल लौटेगा. याद रखिए, दबंगों और दंगाइयों से मुक्ति भाजपा का सबसे बड़ा कमिटमेंट है. हमें शांति, भाईचारा, एकता चाहिए, हमें हमारे बेटे-बेटियों का उज्जवल भविष्य चाहिए.

Posted By: Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें