23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: गवाही के लिए नहीं आयी लड़की, आरोपित ने कोर्ट में खाया जहर, कहा- प्रेम में विश्वास है, एकदिन…

मुजफ्फरपुर में पॉक्सो एक्ट के एक आरोपित ने कोर्ट परिसर में जहर खाकर जान देने की कोशिश की. पीड़िता के कोर्ट में हाजिर नहीं होने के कारण आरोपित ने ये कदम उठाया.

मुजफ्फरपुर में पॉक्सो एक्ट के आरोपित सकरा सावन कुमार ने सोमवार की दोपहर कोर्ट परिसर में जहर खाकर जान देने की कोशिश की. इससे कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी. उसके अधिवक्ता दिनेश पाठक ने आनन- फानन में अपने सहयोगियों की मदद से उसको इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

गंभीर स्थिति में एसकेएमसीएच रेफर

जख्मी की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया.आरोपित की हालत नाजुक बनी हुई है. नगर थाने के प्रभारी थानेदार सुनील पंडित ने कहा कि देर शाम तक किसी ने थाने में लिखित शिकायत नहीं दी है. अगर शिकायत आती है, तो इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

पॉक्सो एक्ट में 2018 में मामला दर्ज

अधिवक्ता दिनेश पाठक ने बताया कि जहर खानेवाला युवक सकरा थाना के एक गांव का रहनेवाला है. उसके ऊपर सकरा थाने में पॉक्सो एक्ट में 2018 में मामला दर्ज किया गया था. इस केस में उसे कुछ दिनों के लिए जेल जाना पड़ा. फिर जमानत पर वह बाहर निकला. मुजफ्फरपुर पूर्वी के पॉक्सो कोर्ट में चल रहे केस की सुनवाई पर प्रत्येक तारीख को वह आता था.

लड़की को बताया प्रेमिका, गवाही देने की उम्मीद

सावन का कहना था कि लड़की आकर गवाही दे देगी, तो वह आरोप मुक्त हो जायेगा. लड़की उससे प्रेम करती है. लेकिन, परिजनों के दवाब के कारण उसने झूठा केस दर्ज कराया था. उसको विश्वास है कि लड़की उसके प्रेम के कारण एकदिन कोर्ट में आकर गवाही जरुर देगी, जिससे वह बेगुनाह साबित होगा.

Also Read: Bihar News: ‘राजनीति में हम सबके गुरू’, पटना रवाना होने से पहले लालू यादव ने दिल्ली में दिया बड़ा बयान
गवाही के लिए नहीं आई लड़की तो खा लिया जहर

आरोपित सावन सोमवार को भी लड़की के गवाही देने के लिए सुबह से उसके आने का इंतजार कर रहा था. जब वह नहीं आयी तो अधिवक्ता को कहा कि वह अब जीकर क्या करेगा. इतना कहने के बाद जहर खाकर अपनी जान देने की कोशिश की. इधर, युवक के पिता ने कहा कि उसका बेटे ने आरडीएस कॉलेज से स्नातक किया है. उसके ऊपर 2018 में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. उसी मामले में तारीख पर आया था.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें