कोडरमा बाजार. जिले भर में इंटरनेट सेवा बंद किये जाने का सोमवार को खासा असर दिखा. जिला मुख्यालय में समाहरणालय परिसर के मुख्य भवन में संचालित कार्यालयों को छोड़ अन्य जगहों पर कामकाज पूरी तरह प्रभावित हुआ. सबसे ज्यादा असर स्वास्थ्य विभाग में दिखा. यहां अधिकारी से लेकर कर्मी तक इंटरनेट नहीं होने की वजह से परेशान दिखे.
कोविड वैक्सीनेशन का कामकाज भी इंटरनेट नहीं होने की वजह से प्रभावित रहा. जानकारी के अनुसार दिन भर स्वास्थ्य विभाग में कर्मी बैठे रहे, रिपोर्टिंग का कोई काम नहीं हो सका. वैक्सीनेशन को लेकर ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग का काम नहीं होने से गति प्रभावित हुई. कहीं-कहीं अॉफलाइन वैक्सीनेशन जरूर किया गया, पर दूसरी ओर सैंपल कलेक्शन का डेटा भी अपडेट नहीं हो सका.
वहीं यही हाल नगर पंचायत कार्यालय का दिखा. यहां जन्म-मुत्यु प्रमाणपत्र बनाने सहित अन्य काम काज बंद रहे. अधिकतर कार्यालय राज्य मुख्यालय से कटे रहे. बताया जाता है कि समाहरणालय परिसर जहां डीसी-एसपी व डीडीसी का कार्यालय है वहां लीज लाइन, एनआइसी आदि की वजह से कामकाज सामान्य तरीके से हुआ, पर अन्य विभागों में कामकाज ठप रहा. बैंकों में कामकाज सामान्य तरीके से चला. लेकिन मोबाइल बैंकिंग बंद रही. एसबीआइ शाखा प्रबंधक श्रवण कुमार सिन्हा ने बताया कि सुबह में कुछ परेशानी हुई, पर बाद में ठीक से काम हुआ.