ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो चुकी है. टी20 वर्ल्ड कप इसी साल अक्टूबर-नवंबर में खेला जाना है. आईसीसी ने जिसके लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. जिसके अनुसार वर्ल्ड कप 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक वर्ल्ड कप के मुकाबले खेले जाएंगे.
कहां और कैसे ले सकेंगे टिकट
आईसीसी के अनुसार टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो चुकी है. टिकट टी20वर्ल्डकप डॉट कॉम पर उपलब्ध हैं. जिसमें लॉगइन कर टिकटों की खरीदारी की जा सकती है.
वयस्कों के लिए इतने रुपये के हैं टिकट, बच्चे की एंट्री के लिए भी लगेंगे टिकट
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में स्टेडियम में अबतक की खबर के लिए पूरी क्षमता में दर्शकों को स्टेडियम में एंट्री दी जाएगी. वर्ल्ड कप के लिए टिकटों का दर भी तय कर दिया गया है. वयस्कों के लिए टिकटों का मूल्य 20 डॉलर रखा गया है, यानी करीब 1500 रुपये. जबकि बच्चों के टिकट की कीमत 5 डॉलर रखी गयी है.
दर्शक 45 मैचों के लिए खरीद सकेंगे टिकट
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए दर्शक फाइनल समेत 45 मैचों के टिकट खरीदे जा सकेंगे. आईसीसी ने एक बयान में कहा , बच्चों के टिकट पहले दौर और सुपर 12 चरण के लिये पांच डॉलर के हैं जबकि वयस्कों के टिकट 20 डालर के हैं.
ऑस्ट्रेलिया में पहली बार खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप
पहली बार ऑस्ट्रेलिया में पुरूषों का टी20 विश्व कप खेला जा रहा है जिसके मैच एडीलेड, ब्रिसबेन, जीलोंग, होबार्ट, मेलबर्न , पर्थ और सिडनी में होंगे. ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान ऑरोन फिंच ने कहा , आईसीसी टी20 विश्व कप शानदार होगा. यह हमारे लिये सम्मान की बात है कि अपने दर्शकों के सामने खिताब बरकरार रखने का मौका मिल रहा है. उन्होंने कहा , 2015 वनडे क्रिकेट विश्व कप और पिछले साल महिला टी20 विश्व कप में घरेलू दर्शकों की अहमियत का पता चला. जब पूरा देश हमारी हौसलाअफजाई कर रहा होगा तो हम इसे एक और यादगार विश्व कप बना देंगे.