Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, Mandar Chandwadkar: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) आत्माराम तुकाराम भिड़े का किरदार निभा रहे मंदार चंदवादकर (Mandar Chandwadkar) भी फैंस के फेवरेट हैं. शो में उनकी और माधवी भिड़े (सोनालिका जोशी) की जोड़ी काफी जमती है. लेकिन क्या आप जानते है कि एक्टर बनने से पहले मंदार दुबई में काम करते थे?
मंदार को शुरुआत से ही एक्टिंग में काफी दिलचस्पी थी. लेकिन वो पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर थे. उन्होंने दुबई बेस्ड एमएनसी में काफी सालों तक नौकरी भी की. लेकिन उनका मन एक्टिंग की तरफ रमा रहा. उन्होंने दुबई की नौकरी छोड़ दी और वापस भारत आ गये.
बता दें कि वे कॉलेज के दिनों से एक्टिंग के शौकीन थे. उन्होंने कई भाषाओं में प्ले भी किया है. देश लौटने के बाद उन्होंने सबसे पहले थियेटर ज्वाइन किया. कई मराठी सीरियल्स में काम किया. साल 2008 में उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम करने का मौका मिला. उन्होंने तुरंत इस शो के हां कह दिया. इसके बाद से ही वो इस शो का हिस्सा है और अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत रहे हैं.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में माधवी और भिड़े की एक्टिंग काफी पसन्द की जाती है. आपको जानकर हैरानी होगी की जब तारक शो की कास्टिंग चल रही थी तो माधवी ने ही मंदार चंदवादकर का नाम इस रोल के लिए बताया था. जब मेकर्स एक्टर से मिले तब उन्होंने सबको इंप्रेस कर दिया. इस तरह मंदार को भिड़े का रोल मिला.
Also Read: कपिल शर्मा शो में बच्चन पांडे को प्रमोट करने से अक्षय कुमार का इंकार,PM Modi से जुड़ा लीक वीडियो है वजह
बता दें कि सोनालिका और मंदार चंदवादकर पहले एक मराठी शो में पति- पत्नी का रोल प्ले कर चुके हैं. वो दोनों एक दूसरे को पहले से जानते थे. इसलिए जब एक्ट्रेस को भिड़े के रोल के बारे में पता चला तो उन्होंने फटाक से मंदार का नाम मेकर्स को बता दिया. दोनों तारक शो में शुरुआत से जुड़े हुए है.