13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

School Reopen Guidelines:दिल्‍ली में इन्हें नहीं मिलेगी स्‍कूल में इंट्री, जानें झारखंड-बिहार-यूपी का हाल

School Reopen New Guidelines: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जानकारी देते हुए कहा कि 14 फरवरी से नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाएं फिर से शुरू करने का भी फैसला किया है. सिसोदिया ने कहा कि जिन शिक्षकों का वैक्‍सीनेशन नहीं हुआ होगा, उन्हें स्कूलों में आने की अनुमति नहीं होगी.

School Reopen Updates : कारोना वायरस संक्रमण के मामले घटने के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को कोविड प्रतिबंधों में ढील दी और स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से खोलने का फैसला लिया. इसके बाद सोमवार यानी आज से राजधानी में स्कूल फिर से खोल दिए गए हैं. बच्‍चे आज स्‍कूल पहुंच रहे हैं. बच्‍चों के स्‍कूल पहुंचने की तस्‍वीरें सामने आईं है जिसमें वे कोविड नियमों का पालन करते नजर आ रहे हैं.

क्‍या बदलेगा आज से दिल्‍ली में

राजधानी दिल्‍ली में आज से नौवीं से 12वीं तक की कक्षाओं को खोल दिया गया है. साथ ही आज से कॉलेज, जिम और स्पा भी खुल गये हैं. अब कार में अकेले यात्रा करने वाले चालकों को मास्क पहनने से छूट रहेगी. शहर में रात्रि कर्फ्यू का समय एक घंटे कम कर दिया गया है, जो कि अब रात 10 बजे के बजाय रात 11 बजे से शुरू होगा. वहीं रेस्तरां भी रात 11 बजे तक संचालित किए जा सकते हैं. राष्ट्रीय राजधानी में सभी कार्यालय पूरी क्षमता के साथ खोले जा सकते हैं जबकि कोचिंग सेंटर और योग केंद्र भी दोबारा खुल सकेंगे.

जानें किन्‍हें स्‍कूल में नहीं मिलेगी इंट्री

डीडीएमए द्वारा जो आदेश जारी किया गया है उसके के मुताबिक, स्कूलों और कॉलेजों को निर्धारित तारीखों को खोला जा सकेगा जबकि अन्य छूट तत्काल प्रभाव से लागू होंगी. उच्च शिक्षण संस्थानों और कोचिंग सेंटर के साथ-साथ नौवीं से 12वीं कक्षा के लिए स्कूलों को आज से खोला गया है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पिछले दिनों इस बाबत जानकारी देते हुए कहा था कि 14 फरवरी से नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाएं फिर से शुरू करने का भी फैसला किया है. सिसोदिया ने कहा कि जिन शिक्षकों का वैक्‍सीनेशन नहीं हुआ होगा, उन्हें स्कूलों में आने की अनुमति नहीं होगी. वाहनों में अकेले यात्रा करने वाले चालकों को मास्क पहनने से छूट दी गई है. साथ ही 100 प्रतिशत उपस्थिति के साथ कार्यालयों को फिर से शुरू करने की अनुमति दी है.

यूपी में भी खुले स्‍कूल

कोरोना की तीसरी लहर के बीच लंबे समय से बंद स्कूल-कॉलेज आज से यूपी में एक बार फिर खुलने जा रहे हैं. प्रशासन की ओर से आधिकारिक आदेश जारी कर दिया गया है, हालांकि, स्कूल-प्रशासन ने अभी सिर्फ 9वीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के छात्रों को ही बुलाने का फैसला लिया है. साथ ही सभी स्कूल-कॉलेजों को कोविड गाइलाइन का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.

बिहार में क्‍या हुआ स्‍कूल पर फैसला

रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप (सीएमजी) की बैठक हुई. इसमें फैसला लिया गया कि यदि आने वाले दिनों में संक्रमण दर नहीं बढ़ती है, तो स्थिति पूरी तरह से सामान्य कर दी जायेगी. फिलहाल सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी कार्यालय, दुकानें, प्रतिष्ठान, मॉल, आठवीं से ऊपर तक के सभी स्कूल, आवासीय स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान खोल दिये गये हैं. क्लास 1 से 7 तक के सभी स्कूल खुलेंगे, लेकिन सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए 50 फीसदी उपस्थिति के साथ खोले जायेंगे. सभी सरकारी कार्यालयों में सिर्फ उन लोगों को ही प्रवेश मिलेगा, जिन्होंने पूरा वैक्‍सीनेशन करवा लिया है.

झारखंड में स्‍कूलों को लेकर फैसला क्‍या हुआ

झारखंड सरकार ने कुछ दिन पहले राज्य में स्कूलों को खोलने का फैसला संक्रमण दर का आकलन करने के बाद लिया था. शिक्षा विभाग ने आपदा प्रबंधन विभाग को सभी जिलों में स्कूल को खोलने का प्रस्ताव भेजा था. हालांकि, आपदा विभाग द्वारा झारखंड के सात जिलों में संक्रमण दर अधिक होने के कारण कक्षा एक से आठ तक की पढ़ाई की अनुमति नहीं दी गयी. इन जिलों में रांची, पूर्वी सिंहभूम, बोकारो, चतरा, देवघर, सरायकेला और सिमडेगा शामिल हैं. अब स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार इन जिलों में कोरोना संक्रमण की दर पांच फीसदी से कम हो गयी है. ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा दिये गये सुझाव के तहत इन जिलों में भी स्कूल पूरी तरह खोले जा सकते हैं. केंद्र सरकार ने सुझाव दिया था कि जिन जिलों में संक्रमण दर पांच फीसदी से कम हो, वहां पूरी तरह से स्कूल खोले जा सकते हैं. हालांकि इस पर फैसला राज्य सरकारों को ही लेना है.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें