नयी दिल्ली: कर्नाटक में ‘हिजाब’ का विवाद (Karnataka Hijab Issue) कर्नाटक हाईकोर्ट तो पहुंच ही गया है, मामला सोमवार (7 फरवरी 2022) को लोकसभा में भी उठा. केरल से कांग्रेस पार्टी के सांसद टीएन प्रतापन (TN Prathapan) ने इस मुद्दे को सदन में उठाया और पूछा कि हम अपने देश को कहां ले जा रहे हैं? हम अपनी विविधता को खत्म नहीं होने दे सकते. केरल के सांसद श्री प्रतापन ने शिक्षा मंत्री से आग्रह किया कि वे छात्रों के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए इस मामले में हस्तक्षेप करें.
इससे पहले, ‘हिजाब’ (Hijab) पहनने पर मचे बवाल पर कर्नाटक हाईकोर्ट (Karnataka High Court) में दायर याचिका पर होने वाली सुनवाई से पहले, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सभी से शांति बनाये रखने की अपील की. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार अदालत के आदेश के बाद कदम उठायेगी. श्री बोम्मई ने सभी शैक्षणिक संस्थानों से, यूनिफार्म को लेकर सरकार के नियमों का पालन करने को कहा है, जब तक कि अदालत का आदेश नहीं आ जाता.
राष्ट्रीय राजधानी में बोम्मई ने संवाददाताओं से कहा, ‘मामला हाईकोर्ट में है और उसका निर्णय वहां होगा. इसलिए मैं सभी से शांति बरकरार रखने की अपील करता हूं और किसी को शांति भंग करने वाला कदम नहीं उठाना चाहिए.’ उन्होंने कहा कि स्कूल-कॉलेजों में पहने जाने वाले कपड़ों को लेकर संविधान ने कई तरीके बताये हैं और राज्य के शिक्षा कानून में भी नियमावली में इसके बारे में स्पष्ट किया है. बता दें कि उडुपी में एक सरकारी इंटर कॉलेज में हिजाब पहनने पर प्रतिबंध को चुनौती देने के लिए, 5 लड़कियों ने कर्नाटक हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है, जिस पर मंगलवार (8 फरवरी 2022) को सुनवाई होनी है.
Also Read: Hijab : हिजाब विवाद में भगवा शॉल की एंट्री, बजरंग दल ने कहा-सभी हिंदू छात्रों को भगवा शॉल पहनायेंगे
उडुपी जिले में कुंडापुर के कई जूनियर कॉलेज में ‘हिजाब-भगवा शॉल’ विवाद सोमवार को भी जारी रहा. दो कॉलेज के छात्रों ने राज्य सरकार या संबंधित प्रबंधन द्वारा निर्धारित वर्दी को अनिवार्य करने वाले सरकारी आदेश की अवहेलना करने की कोशिश की. राज्य शिक्षा विभाग ने शनिवार को यह आदेश जारी किया था.
Opposition raises Karnataka hijab issue in Lok Sabha
Where are we taking our India? We cannot lose our diversity. I request the Education Minister to intervene in this matter to ensure the constitutional rights of the students: TN Prathapan, Congress MP from Kerala pic.twitter.com/LqR51zjKrN
— ANI (@ANI) February 7, 2022
कुंडापुर के वेंकटरमण कॉलेज के छात्रों का एक समूह सोमवार को भगवा शॉल पहने जुलूस निकालते हुए परिसर पहुंचा. कॉलेज के प्राचार्य और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया. छात्रों ने कहा कि यदि छात्राओं को हिजाब पहनकर कक्षाओं में आने की अनुमति दी जायेगी, तो वे भी शॉल पहनेंगे.
प्राचार्य ने उन्हें भरोसा दिलाया कि हिजाब पहने किसी छात्रा को कॉलेज में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी, जिसके बाद छात्र शॉल हटाकर कॉलेज में जाने पर सहमत हुए. कुंडापुर के सरकारी पीयू कॉलेज में भी प्राचार्य ने हिजाब पहनकर आयी मुस्लिम छात्राओं से बात की और उन्हें सरकार का आदेश समझाया, लेकिन छात्राओं ने कहा कि वह हिजाब पहने रहेंगी. इसके बाद उन्हें उनके लिए निर्धारित एक अलग कक्ष में जाने को कहा गया. राज्य भर में यह विवादास्पद मुद्दा थमने का नाम नहीं ले रहा है.
मुस्लिम लड़कियों का एक वर्ग कॉलेज में हिजाब पहनने पर अड़ा हुआ है, जबकि राज्य सरकार ने शैक्षणिक संस्थानों में छात्रों के लिए वर्दी को अनिवार्य बनाने का निर्देश दिया है. राज्य में ऐसी कई घटनाएं हुई हैं, जहां मुस्लिम छात्राओं को हिजाब पहनकर महाविद्यालयों में कक्षाओं में जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है, जबकि हिजाब के जवाब में हिंदू छात्र भगवा शॉल लेकर शैक्षणिक संस्थान आ रहे हैं.
Also Read: हिजाब विवाद पर छाया सियासी रंग, कांग्रेस विधायक का प्रदर्शन, कहा- मैं विधानसभा में भी पहनती हूं हिजाब
उडुपी के कुंडापुर में छात्रों द्वारा हिजाब और भगवा शॉल प्रदर्शन के दौरान चाकू दिखाने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि शुक्रवार को सांप्रदायिक तनाव पैदा करने के उद्देश्य से घटनास्थल पर 5 लोग पहुंचे हैं, जिसके आधार पर सरकारी कॉलेज के पास आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों की पहचान अब्दुल मजीद (32) और रजब (41) के रूप में की गयी है, जो कुंडापुर तालुका के गंगोली निवासी हैं.
Posted By: Mithilesh Jha