15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election 2022: गोरखपुर में विभिन्न दलों के प्रत्याशियों ने किया नामांकन 

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है. गोरखपुर में छठे चरण में 3 मार्च को चुनाव होना है. आज नामाकंन के चौथे दिन विभिन्न दलों के प्रत्याशियों ने नामाकंन किया है.

Gorakhpur News: यूपी में 2022 के विधानसभा चुनाव का पारा चढ़ता जा रहा है. गोरखपुर में छठे चरण में 3 मार्च को चुनाव होना है. इसे लेकर नामांकन की प्रक्रिया 4 फरवरी से मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के नामांकन के साथ शुरू हो चुका है. चौथे दिन यानी 7 फरवरी को भी भाजपा के 2 प्रत्याशी प्रदीप शुक्ला और राजेश त्रिपाठी, आम आदमी पार्टी के एक और सपा की एक प्रत्याशी रूपवती बेलदार, बसपा से राजेंद्र और पहलवान सिंह, अंबेडकर जनमोर्चा से श्रवण कुमार निराला ने नामांकन दाखिल कर सियासी पारा चढ़ा दिया है.

गोरखपुर के सहजनवा से बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप शुक्ला ने नामांकन दाखिल किया. चिल्लूपार से पूर्व विधायक राजेश त्रिपाठी और खजनी से सपा प्रत्याशी रूपावती बेलदार, अंबेडकर जनमोर्चा से विधानसभा बांसगांव से श्रवण कुमार निराला बसपा से चिल्लू पार विधानसभा से बसपा प्रत्याशी राजेंद्र और पहलवान सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया.

गोरखपुर के कलेक्‍ट्रेट परिसर के बाहर उम्‍मीदवारों और समर्थकों में दिखा खासा उत्‍साह

सभी प्रत्याशियों ने यह दावा किया कि क्षेत्र में अधूरे विकास को पूरा करेंगे. वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों ने कहा कि 5 साल तक योगी आदित्यनाथ की ओर से विकास का काम किया गया, जो अधूरे कार्य है. आने वाले 5 साल में उसी भी पूरा कर दिया जाएगा. इस उम्मीद के साथ जनता के बीच में लोग जा रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं.

मीडिया से बात करते हुए चिल्लू पार से बीजेपी से प्रत्याशी राजेश त्रिपाठी ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि बाढ़ का सर्वांगीण विकास बाढ़ का स्थाई समाधान उद्योग और रोजगारों का व्यवस्था करना, नदियों पर जो पुल पुलिया शेष बचे हुए उन को पूर्ण करना यही हमारी प्राथमिकता है.

सहजनवा विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी से प्रत्याशी प्रदीप शुक्ला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सामान्य कार्यकर्ता को प्रत्याशी बनाया है. महाराज जी के आशीर्वाद से  चुनाव लड़ रहा हुं. जितने कार्य अभी बच्चे हैं, उनको अगले 5 साल में पूर्ण किया जाएगा.

खजनी विधानसभा से सपा प्रत्याशी रुपावती बेलदार ने कहा कि हमारी सरकार बनेगी महिलाओं को पंद्रह सौ रुपये पेंशन मिलेगा. हर नौजवान को नौकरी मिलेगा जो बीजेपी की सरकार में विकास नहीं हुआ है, उसे हम पूर्ण करेंगे.

चिल्लू पार विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी राजेंद्र उर्फ पहलवान सिंह ने कहा कि जनता के बीच में हमेशा हम चलते हैं, हमने जनता की सेवा की है जनता अपना आशीर्वाद हमें देगी कछार बेल्ट जो बाढ़ से घिरा रहता है. उससे हमको मुक्ति दिलानी है, स्वास्थ सुविधाओं को बढ़ाना है.

रिपोर्टर – कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें