15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: इवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण करने पहुंचे रांची के उपायुक्त, सुरक्षा को लेकर दिए ये निर्देश

Jharkhand News: रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने वेयर हाउस में रखे इवीएम, सीसीटीवी कैमरे एवं अन्य उपकरणों की स्थिति एवं रख-रखाव का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि इवीएम के रख रखाव से संबंधित भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन हर हाल में सुनिश्चित करें.

Jharkhand News: रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने आज सोमवार को मोरहाबादी के बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मोरहाबादी स्थित इवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया और सुरक्षा को लेकर निर्देशों का पालन करने को कहा. उन्होंने कहा कि इवीएम के रख-रखाव में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन हर हाल में सुनिश्चित करें. इस दौरान विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि, उप निर्वाचन पदाधिकारी रामवृक्ष महतो एवं वेयर हाउस की ड्यूटी पर उपस्थित पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

वेयर हाउस की सुरक्षा का लिया जायजा

निरीक्षण के दौरान रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने वेयर हाउस के गेट पर लगायी गयी सील की जांच की और पदाधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित जानकारी ली. राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के समक्ष ही उन्होंने वेयर हाउस का सील खुलवाया.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड में दो सहेलियों का प्यार चढ़ा परवान, मंदिर में विवाह कर पहुंचीं थाने, फिर क्या हुआ
रख-रखाव में बरतें सावधानी

रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने वेयर हाउस में रखे इवीएम, सीसीटीवी कैमरे एवं अन्य उपकरणों की स्थिति एवं रख-रखाव का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि इवीएम के रख-रखाव से संबंधित भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन हर हाल में सुनिश्चित करें.

Also Read: Jharkhand News: डायन के नाम पर प्रताड़ित महिलाओं से बोले कोबरा बटालियन के कमांडेंट, समाज अब कहेगा देवी
डीसी ने दिये आवश्यक निर्देश

आपको बता दें कि समय-समय पर इवीएम वेयर हाउस की स्थिति का निरीक्षण कर रख-रखाव एवं तकनीकी उपकरणों की स्थिति से संबंधित रिपोर्ट राज्य निर्वाचन विभाग को समर्पित करनी होती है. इस संबंध में रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने निरीक्षण के बाद जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए प्रतिवेदन राज्य निर्वाचन विभाग को भेजने का निर्देश दिया.

Also Read: Weather Forecast: झारखंड में बढ़ी कनकनी के बीच फिर बारिश के आसार, मौसम विभाग का अलर्ट,कब से साफ होगा मौसम

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें