22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election 2022: बिजनौर में PM मोदी बोले- यूपी का वोट देश बदलेगा, वो आएंगे तो माफिया के सपने पूरे होंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बिजनौर में रैली का संबोधन किया. इस बीच उन्होंने सपा पर करारा प्रहार किया. उन्होंने बिजनौर में आयोजित वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में अमरोहा की जनता को भी प्रणाम करते हुए महात्मा विदुर की कर्मभूमि को नमन किया.

PM Narendra Modi Bijnor Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बिजनौर में रैली का संबोधन किया. इस बीच उन्होंने सपा पर करारा प्रहार किया. उन्होंने बिजनौर में आयोजित वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में अमरोहा की जनता को भी प्रणाम करते हुए महात्मा विदुर की कर्मभूमि को नमन किया. साथ ही, पूर्व की सपा सरकार पर कहा, ‘यूपी में पहले की सपा सरकार के कार्यकाल में अपनों की प्यास बुझाने के लिए विकास कार्य को ठप्प कर रखा था.’

दुष्यंत कुमार की पढ़ी दो पंक्तियां…

बिजनौर में पीएम नरेंद्र मोदी महान कवि दुष्यंत कुमार जी की दो पंक्तियां सुनाईं. उन्होंने कहा, ‘यहां तक आते-आते सुख जाती हैं कई नदियां, मुझे मालूम है पानी कहां ठहरा हुआ होगा.’ पीएम मोदी ने कहा कि मुरादाबाद में पीतल नगरी के व्यापार को बढ़ाने के लिए ओडीओपी योजना से काफी लाभ मिला है. उन्होंने इन पंक्तियों के बाद कहा कि पहले की सरकारों को विकास कार्य के नाम पर अपनी तिजोरियों को भरने की प्यास बुझाने की कोशिश रहती थी.

Also Read: UP Chunav 2022: बीजेपी के घोषणा पत्र की राह में सपा, आप और कांग्रेस के कई अड़ंगे, क्या कल मिलेगा तोड़?
‘किसानों की यूरिया की होती थी कालाबाजारी’

उन्होंने कहा कि योगी सरकार छोटे उद्यमियों को काफी मदद मिलेगी. बिजनौर, मुरादाबाद और अमरोहा की जनता और कारोबारियों को बहुत राहत मिलेगी. उन्होंने वर्चुअल संवाद में कहा कि बीते पांच साल में डेढ़ लाख करोड़ से ज्यादा का गन्ना भुगतान किया गया है. उन्होंने कहा कि किसान के लिए बहुत कुछ किया है. किसानों को खाद को भागदौड़ न करनी पड़े, इसके लिए सरकार की ओर से व्यवस्था हो रही है. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में यूरिया आती थी किसानों के लिए लेकिन चली जाती थी कालाबाजारियों के पास.

‘समस्या पैदा करके कमाई करती थी पुरानी सरकारें’

उन्होंने किसानों पर चुनावी दांव चलते हुए कहा,‘देश और प्रदेश की भाजपा सरकार पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के आदर्शों को अपनाकर विकास कार्य कर रही है. मगर कुछ लोग चौधरीजी के आदर्शों के नाम पर लोगों को बरगला रहे हैं.’ पीएम मोदी ने कहा कि पहले की सरकारों में पहले समस्या को पैदा करके उसे ठीक करने के नाम पर सब समेटने का काम किया जाता था.

सत्ता प्रायोजित अपराधिकरण का दौर था : सीएम योगी

इससे पहले बिजनौर में हो रही भाजपा की पहली चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने महात्मा विदुर को नमन किया. उन्होंने इस बीच जनपद में खुले मेडिकल कॉलेज पर कहा कि चिकित्सा जगत में बड़ी क्रांति हो चुकी है. उन्होंने कहा कि पांच साल पहले प्रदेश में सत्ता प्रायोजित अपराधिकरण का दौर था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें