UP Weather Latest Update: आने वाले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश में भीषण ठंड और कोहरे से निजात मिलने की संभावना नहीं दिखाई दे रही है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक अगले 48 घंटे तक उत्तर प्रदेश में कोहरे का कहर दिखेगा. सुबह और शाम कोहरे के कारण लोगों को मुश्किल होगी. इस दौरान कई इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना भी जताई गई है.
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में अगले 48 घंटे तक कोल्ड-डे रहेगा. इस दौरान भीषण ठंड पड़ेगी. जबकि, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटे के दौरान कोल्ड-डे के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त रहेगा. यहां 24 घंटे के बाद मौसम की स्थिति में सुधार दिखेगा.
उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में अगले दो दिनों तक सर्द दिन रहने का अनुमान है. सुबह और शाम कोहरा छाया रहेगा. 9 फरवरी को उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और वज्रपात की संभावना है.मौसम विभाग का पूर्वानुमान
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बात करें तो मंगलवार को कोहरा रहेगा. 9 फरवरी को बारिश होने की संभावना है. लखनऊ में 10 फरवरी को भी बादल छाए रहेंगे. इसके बाद पूरे सप्ताह सुबह-शाम कोहरा देखने को मिलेगा. दिन में मौसम साफ रहेगा. फरवरी के तीसरे सप्ताह से ठंड में कमी आने का अनुमान है. इसके बावजूद ठंड का प्रकोप फरवरी के आखिरी दिनों तक देखने को मिलेगा.
Also Read: UP Weather Forecast: यूपी में अभी पड़ेगी कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्टउत्तर प्रदेश की आध्यात्मिक राजधानी वाराणसी से लेकर प्रयागराज, कानपुर, आगरा, गोरखपुर, अयोध्या, मेरठ समेत कई शहरों में 9 फरवरी तक मौसम के बदले मिजाज से लोगों को दो-चार होना पड़ेगा. इस दौरान कोहरा और ठंड से निजात नहीं मिलेगा. हालांकि, 9 फरवरी के बाद राहत मिलने की उम्मीद है.