बिहार में रविवार को राज्य स्वास्थ्य समिति की रिपोर्ट में कोरोना के नये 295 संक्रमित पाये गये हैं, साथ ही 761 मरीज ठीक हुये हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या 2450 है. साथ ही कोरोना से रिकवरी का दर 98.22 फीसदी और मृत्यु दर 1.48 फीसदी है. इसके साथ ही रविवार को देश भर में कोरोना संक्रमित पाये जाने वाले राज्यों में बिहार का स्थान 25वां है. पहले स्थान पर 33 हजार 538 मरीजों के साथ केरल पहले स्थान पर है. वहीं दूसरा स्थान कर्नाटक का है. वहां रविवार को 12 हजार नौ संक्रमित पाये गये हैं.
तीसरे नंबर पर 11 हजार 394 संक्रमितों के साथ महाराष्ट्र है. राज्य स्वास्थ्य समिति के अनुसार राज्य में पांच फरवरी को कोविड-19 का एक लाख 15 हजार 10 जांच किया गया. वहीं चार फरवरी को कोवड-19 का एक लाख 36 हजार 443 जांच हुआ था. राज्य में अब तक कुल जांच छह करोड़ 33 लाख 90 हजार 495 हो चुका है. कुल पॉजीटिव केस आठ लाख 27 हजार 312 थे. इसमें से आठ लाख 12 हजार 625 मरीज ठीक हुये हैं. वहीं 12 हजार 236 लोगों की मौत हुई है.
रविवार को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना से 80 साल के एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी. बुजुर्ग का नाम बैदेही देवी है जो जमुई जिले की रहने वाली हैं. पीएमसीएच के कोविड वार्ड के नोडल पदाधिकारी डॉ अरुण अजय ने बताया कि बीते 31 जनवरी को महिला को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि महिला को कोरोना के अलावा लिवर, किडनी सहित अन्य पुरानी बीमारी भी थी. आरटीपीसीआर जांच में वह कोविड पॉजिटिव पायी गयी थी.
Also Read: Bihar News: सहरसा में बार-बालाओं के नृत्य पर उत्तेजित युवकों ने चलायी गोली, हालत गंभीर
रविवार को एम्स पटना में पटना निवासी एक बुजुर्ग महिला की मौत कोरोना हो गयी. जबकि छह मरीजों को कोरोना से स्वस्थ हो जाने पर डिस्चार्ज किया गया. इसके अलावा पांच मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है जिन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है. एम्स कोरोना नोडल आॅफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में रविवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में एडमिट पटना की रहने वाली 89 वर्षीय चंद्रकला खेमका की मौत कोरोना से हो गयी.