रोहित शर्मा (rohit sharma) की अगुआई वाली भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्यों ने सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिये वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में बांह पर काली पट्टी बांधी.
लंबी बीमारी के बाद लता मंगेशकर का निधन
देश के महान संगीत सितारों में शामिल लता (92) की बहन ऊषा मंगेशकर और उनका उपचार कर रहे डॉक्टरों के अनुसार रविवार को सुबह मुंबई के एक अस्पताल में कई अंगों के काम करना बंद कर देने के कारण उनका निधन हो गया.
लता मंगेशकर करती थीं हमेशा क्रिकेट का समर्थन
बीसीसीआई ने ट्वीट किया, भारतीय क्रिकेट टीम भारत रत्न लता मंगेशकर के रविवार सुबह निधन पर शोक व्यक्त करने के लिये आज काली पट्टी बांधे है. लता दीदी को क्रिकेट काफी पसंद था और वह हमेशा ही क्रिकेट का समर्थन करती थीं और उन्होंने हमेशा टीम इंडिया का समर्थन किया.
#TeamIndia members observe a minute silence before start of play to pay their respects to Bharat Ratna Sushri Lata Mangeshkar ji.#RIPLataJi pic.twitter.com/YfP02zyiuA
— BCCI (@BCCI) February 6, 2022
बीसीसीआई ने लता मंगेशकर को ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि
इससे पहले बीसीसीआई ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त करने में बीसीसीआई राष्ट्र के साथ है. सुर सम्राज्ञी ने दशकों तक देश को मंत्रमुग्ध किया. वह खेल की प्रशंसक और टीम इंडिया की समर्थक थीं, उन्होंने संगीत के माध्यम से जागरूकता पैदा करने में मदद की. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे. गुजरात क्रिकेट संघ (जीसीए) के एक अधिकारी ने कहा कि स्टेडियम में भारतीय ध्वज आधा झुका रहेगा और राज्य क्रिकेट संघ द्वारा कोई जश्न नहीं मनाया जायेगा.
Also Read: लता मंगेशकर ने अपने गानों से बनाया था गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, इन पुरस्कारों से हुई थीं सम्मानित
जब 1983 की जीत के बाद लता जी ने बीसीसीआई को संकट से निकाला था
कपिल देव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने जब लाडर्स की बालकनी पर विश्व कप थामा था तब बीसीसीआई के तत्कालीन अध्यक्ष और इंदिरा गांधी सरकार के धाकड़ मंत्री दिवंगत एनकेपी साल्वे के सामने यक्षप्रश्न था कि इस जीत का जश्न मनाने के लिये धन कहां से आयेगा. उस समय भारतीय क्रिकेट दुनिया की महाशक्ति नहीं बना था और आज के क्रिकेटरों की तरह धनवर्षा भी उस समय क्रिकेटरों पर नहीं होती थी. क्रिकेट की दीवानी लता मंगेशकर से जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम पर एक कन्सर्ट करने का अनुरोध किया. खचाखच भरे स्टेडियम में लताजी ने दो घंटे का कार्यक्रम किया. बीसीसीआई ने उस कन्सर्ट से काफी पैसा एकत्र किया और सभी खिलाड़ियों को एक एक लाख रुपये दिया गया.