पटना. समाज कल्याण विभाग की जांच टीम शनिवार को गायघाट रिमांड होम पहुंची. टीम के अधिकारियों ने वहां रह रही करीब 42 लड़कियों के बयान दर्ज किये. ये यह सभी लड़कियां रिमांड होम की अधीक्षिका वंदना पर आरोप लगाने वाली युवती के साथ रह रही हैं. जानकारी के मुताबिक टीम ने इन लड़कियों का बयान को हाइकोर्ट में सात फरवरी को सुनवाई के दौरान दायर की जाने वाली शपथ पत्र में शामिल किया जायेगा. जांच टीम ने रिमांड होम में तैनात सुरक्षा कर्मियों का भी इस संबंध में बयान दर्ज किया है.
वहीं, विभाग ने अपने अधिकारियों को सभी बालिका गृह, रिमांड होम में निरीक्षण करने का निर्देश दिया है. विभाग ने अधिकारियों से कहा है कि सभी होम का निरीक्षण करें और वहां की भी तकनीकी उपकरणों को देखे. साथ ही, अगर किसी जगह पर कैमरा या किसी अन्य उपकरण का काम पूरा नहीं हुआ हो, तो उसे जल्द से जल्द पूरा किया जाये. इस मामले में हाइकोर्ट में सात फरवरी को सुनवाई होगी.
पटना. पटना हाइकोर्ट में राज्य सरकार द्वारा संचालित राज्य के सभी शेल्टर होम और रिमांड होम की जांच के लिए एक जनहित याचिका दायर की गयी है. हाइकोर्ट में औरंगाबाद की सुषमा कुमारी की याचिका अधिवक्ता अलका वर्मा ने दायर की है. याचिका में सभी शेल्टर होम की निगरानी जांच के लिए अनुरोध किया गया है.