23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs WI: आज 1000वां वनडे खेलनेवाला पहला देश बनेगा भारत, यहां जानें टीम इंडिया के अब तक के रिकॉर्ड

भारत आज अहमदाबाद के नरेद्र मोदी स्टेडियम में इतिहास रचने उतरेगा. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में टीम इंडिया 1000वां वनडे खेलने वाला पहला देश बन जायेगा. भारत केक महत्वपूर्ण खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद ईशान किशन के ओपनिंग करने की संभावना है.

टीम इंडिया रविवार को जब अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच के लिए मैदान पर उतरेगी, तो वह एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर लेगी. यह भारतीय टीम का 1000वां वनडे होगा और वह यह मुकाम हासिल करनेवाली दुनिया की पहली टीम बन जायेगी. भारत के अलावा सिर्फ दो और टीमें ऑस्ट्रेलिया (958) और पाकिस्तान (936) ही अभी तक 900 का आंकड़ा पार कर पायी हैं. भारतीय टीम ने अपना पहला वनडे 48 साल पहले 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेला था. हालांकि उसे इसमें चार विकेट से शिकस्त मिली थी.

भारत के बाद अधिक मैच ऑस्ट्रेलिया ने खेले हैं

टीम – सत्र – मैच – जीते – हारे – टाई – रद्द

भारत – 1974-2022 – 999 – 518 – 431 – 9 – 41.

ऑस्ट्रेलिया – 1971-2021 – 958 – 581 – 334 – 9 – 34.

पाकिस्तान 1973-2021 – 936 – 490 – 417 – 9 – 20.

श्रीलंका – 1975-2022 – 870 – 395 – 432 – 5 – 38.

वेस्टइंडीज – 1973-2022 – 834 – 406 – 388 – 10 – 30.

Also Read: IND vs WI: एमएस धोनी के संन्यास के बाद टीम इंडिया को नहीं मिला कोई फिनिशर, रोहित शर्मा ने कह दी बड़ी बात
सबसे बड़ी साझेदारी सचिन और द्रविड़ के नाम

पहला विकेट : 258 रन, सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली, विरुद्ध केन्या.

दूसरा विकेट : 331 रन, सचिन व राहुल द्रविड़, विरुद्ध न्यूजीलैंड.

तीसरा विकेट : 237* रन, राहुल द्रविड़ और सचिन तेंडुलकर, विरुद्ध केन्या.

चौथा विकेट : 275* रन, मो अजहरुद्दीन और अजय जडेजा, विरुद्ध जिम्बाब्वे.

पांचवां विकेट : 223* रन, मो अजहरुद्दीन और अजय जडेजा, विरुद्ध श्रीलंका.

छठा विकेट : 160 रन, अंबाती रायडू और स्टुअर्ट बिन्नी, विरुद्ध जिम्बाब्वे.

सातवां विकेट : 125* रन, महेंद्र सिंह धौनी और रविचंद्रन अश्विन, विरुद्ध पाकिस्तान

आठवां विकेट : 100* रन, महेंद्र सिंह धौनी और भुवनेश्वर कुमार, विरुद्ध श्रीलंका.

नौवां विकेट : 126* रन, कपिल देव और सैयद किरमानी, विरुद्ध जिम्बाब्वे.

10वां विकेट : 64 रन, हरभजन सिंह और लक्ष्मीपति बालाजी, विरुद्ध इंग्लैंड.

भारत ने अब तक सबसे अधिक मैच श्रीलंका से खेले और जीते भी

विरुद्ध – मैच – जीते – हारे – टाई – रद्द

श्रीलंका – 162 – 93 – 57 – 1 – 11

ऑस्ट्रेलिया – 143 – 53 – 80 – 0 – 10

वेस्टइंडीज – 133 – 64 – 63 – 2 – 4

पाकिस्तान – 132 – 55 – 73 – 0 – 4

न्यूजीलैंड – 110 – 55 – 49 – 1 – 5

इंग्लैंड – 103 – 55 – 43 – 2 – 3

अफ्रीका – 87 – 35 – 49 – 0 – 3

जिंबाब्वे – 63 – 51 – 10 – 2 – 0

बांग्लादेश – 36 – 30 – 5 – 0 – 1

केन्या – 13 – 11 – 2 – 0 – 0

आयरलैंड – 3 – 3 – 0 – 0 – 0

यूएइ – 3 – 3 – 0 – 0 – 0

अफगानिस्तान – 3 – 2 – 0 – 1 – 0

हांगकांग – 5 – 2 – 2 – 0 – 0 – 0

नीदरलैंड – 2 – 2 – 0 – 0 – 0

बरमूडा – 1 – 1 – 0 – 0 – 0

ईस्ट अफ्रीका – 1 – 1 – 0 – 0 – 0

नामिबिया – 1 – 1 – 0 – 0 – 0

स्कॉटलैंड – 1 – 1 – 0 – 0 – 0

Also Read: IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में ओपनिंग करेंगे ईशान किशन, कप्तान रोहित शर्मा ने की पुष्टि
उच्चतम स्कोर

सबसे बड़ा स्कोर : 5/418 विरुद्ध : वेस्टइंडीज.

सबसे कम स्कोर : 10/54 विरुद्ध : श्रीलंका.

सबसे बड़ी जीत – 257 रन – विरुद्ध : बरमूडा.

सर्वाधिक

मैच 463 – सचिन तेंदुलकर.

रन – 18,426 रन – सचिन तेंदुलकर.

निजी स्कोर – 264 रन.

शतक – 49 – सचिन तेंदुलकर

अर्धशतक – 96 – सचिन तेंदुलकर

शून्य का स्कोर – 20 – सचिन तेंडुलकर

स्ट्राइक रेट – 290.0 – जहीर खान

विकेट – 334 विकेट – अनिल कुंबले

विकेट (एक मैच) – 4/6 – स्टुअर्ट बिन्नी

शिकार – 438 – महेन्द्र सिंह धौनी

कैच – 156 – मोहम्मद अजहरुद्दीन

एमएस धौनी का रहा है दबदबा

एक मैच में विकेटकीपर के द्वारा सर्वाधिक विकेट में योगदान में महेंद्र सिंह धौनी का नाम सबसे आगे है. इंग्लैंड के खिलाफ दो सितंबर, 2007 को लीड्स में छह शिकार किये थे. वहीं भारत ने सबसे ज्यादा 110 मैच एमएस धोनी की कप्तानी में जीते हैं. धोनी की कप्तानी में भारत ने 200 वनडे मैच खेले हैं.

वेस्टइंडीज के खिलाफ ईशान किशन करेंगे ओपनिंग

नये कप्तान रोहित शर्मा की मौजूदगी में पहले मैच में केएल राहुल की अनुपस्थिति और अन्य विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और रूतुराज गायकवाड़ के कोविड-19 पॉजिटिव पाये जाने के बाद ईशान किशन रोहित के साथ पारी का आगाज करेंगे, जिन्हें टीम में शामिल किया गया है. इसके लिए मयंक अग्रवाल भी विकल्प हैं, लेकिन पृथकवास में होने के कारण बिना ट्रेनिंग सत्र के उन्हें मैच में उतारना जोखिम भरा हो सकता है.

टीमें इस प्रकार हैं

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), मयंक अग्रवाल, रुतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, ऋषभ पतं (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान.

वेस्टइंडीज : कीरोन पोलार्ड (कप्तान), फैबियन एलेन, एनक्रुमाह बोनर, डेरेन ब्रावो, शामार ब्रुक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, अलजारी जोसफ, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन, केमार रोच, रोमारियो शेपर्ड, ओडियन स्मिथ, हेडन वाल्श जूनियर.

मैच का प्रसारण दोपहर – 1.30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें