Aligarh News: एक तरफ जहां पूरे देश में बसंत पंचमी की धूम है. सभी लोग पंतग भी उड़ा रहे हैं. वहीं अलीगढ़ में उस वक्त अफरातफरी मच गयी, जब सोनू नाम के एक बच्चा पतंग लूटने के दौरान नाले में जा गिरा. घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी. वहीं नाले में बच्चें को तलाशा गया, लेकिन तीन घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है.
मथुरा रोड स्थित एटूजेड प्लांट के पास नाला बहता है, जिस पर से एक पाइप जा रहा है. शाम को बच्चे प्लांट के पास खेल रहे थे. तभी पतंग को लूटने के चक्कर में मथुरा रोड निवासी सुनील कुमार का 7 वर्षीय पुत्र सानू और दो अन्य बच्चे पाइप के ऊपर से निकले. दो बच्चे तो निकल गए, पर सानू का पैर फिसल गया और वह नाले में गिर पड़ा. बच्चे के नाले में गिरते ही वहां चीख-पुकार मच गई.
Also Read: बरेली में बंदी दिवस के रूप में मनाया जाएगा मतदान का दिन, डीएम ने जारी किया यह फरमान
बच्चे के नाले में गिरने की सूचना पर सासनीगेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची. दो छोटी जेसीबी मशीन भी बुलवाई गईं. नाले में बच्चे की तलाश की गई. इसके बाद बड़ी जेसीबी लाई गई, जिससे भी तलाश की जा रही है. अभी तक बच्चे का कुछ पता नहीं चला है. सानू के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है.
Also Read: UP Chunav 2022: सपा ने फाफामऊ से जद्दोजहद के बाद अंसार अहमद को घोषित किया उम्मीदवार
रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़