22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs WI: एमएस धोनी के संन्यास के बाद टीम इंडिया को नहीं मिला कोई फिनिशर, रोहित शर्मा ने कह दी बड़ी बात

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि टीम को पूर्व कप्तान एमएस धोनी के अंतरराष्ट्रीय संन्यास के बाद कोई फिनिशर नहीं मिला.

भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच तीन वनडे मैचों की शृंखला 6 फरवरी से शुरू हो रही है. इससे पहले भारतीय टीम और नये कप्तान रोहित शर्मा को पूर्व कप्तान एमएस धोनी (ms dhoni) की याद सता रही है. रोहित शर्मा (rohit sharma) ने पहले मुकाबले से पहले कहा, टीम इंडिया को एमएस धोनी के बाद अबतक फिनिशर नहीं मिल पाया.

वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया को मिल जाएगा फिनिशर

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि टीम को पूर्व कप्तान एमएस धोनी के अंतरराष्ट्रीय संन्यास के बाद कोई फिनिशर नहीं मिला है और अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले उन्हें एक फिनिशर मिलने की उम्मीद है.

Also Read: रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में तोड़ सकते हैं कई रिकॉर्ड, सचिन को छोड़ सकते हैं पीछे

फिनिशर के रूप इन खिलाड़ियों को किया जा रहा तैयार

रोहित शर्मा से जब फिनिशर की भूमिका – विशेषकर बल्लेबाजी क्रम में छठे और सातवें स्थान – के बारे में पूछा गया तो उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा के अलावा और बैक-अप तैयार करने की जरूरत है. रोहित ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे की पूर्व संध्या पर कहा, वनडे में फिनिशर की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है लेकिन एमएस धोनी के संन्यास के बाद से हमें कोई नहीं मिला है जो इस भूमिका में फिट हो सके. उन्होंने कहा, हमने हार्दिक को आजमाया, यहां तक जडेजा भी खेले लेकिन हमें इस स्थान के लिये और बैक-अप तैयार करने की जरूरत है. इस श्रृंखला में जिन खिलाड़ियों को मौका मिल रहा है, उम्मीद करते हैं कि वे इन मौकों का फायदा उठायेंगे और टीम में अपना स्थान मजबूत करेंगे.

धोनी के छक्का जड़ भारत को दिलाया वर्ल्ड कप

एमएस धोनी को दुनिया को सबसे बेहतरीन फिनिशर माना जाता है. उन्होंने कई मौके पर आकर टीम इंडिया को अपने दम पर मैच जीताया. उन्होंने 2011 वर्ल्ड कप में छक्का जड़कर टीम इंडिया को चैंपियन बनाया था. आईपीएल में भी धोनी अबतक उसी रोल में नजर आते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें